आ गया ये ख़ास तेल ! यहां देखें, कैसे आसानी से बढ़ाए जा सकते है दाढ़ी के बाल?
- By Sheena --
- Monday, 24 Apr, 2023
How to grow beard with this oil
Beard Hair Growth Oil: आजकल ज्यादातर लड़को को अपनी दाढ़ी के बाल घने और काले रखने का ज्यादा शौंक चढ़ा हुआ है। लड़के अपनी दाढ़ी को लेकर काफी कुछ स्टाइल अपनाते रहते है और केमिकल आदि का प्रयोग करते रहते है जिससे उनके दाढ़ी के बालो में काफी प्रॉब्लम्स भी आ जाती है। ऐसे में हम आज आपको बतायेंगेकि कुछ तेलों को लगाने से आप अपनी इस इच्छा को पूरा कर सकते हैं। जी हां, घनी और लंबी दाढ़ी पाने के लिए आप कौन से घरेलू उपायों को अपना सकते हैं इसके बारे में यहां पढ़ते हैं आगे…
यह ओसीडी (OCD) क्या है?
घनी और लंबी दाढ़ी के लिए तेल
1. यदि आप लंबे और घने दाढ़ी पाना चाहते हैं तो ऐसे में आप जोजोबा ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। जोजोबा ऑयल न केवल पोषक तत्वों से भरपूर होता है बल्कि दाढ़ी को बढ़ाने में आपके बेहद काम आ सकता है।
2. दाढ़ी को बढ़ाने के लिए आप नारियल के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। नारियल के तेल के अंदर एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं जो दाढ़ी को बढ़ाने में आपके बेहद काम आ सकते हैं।
3. आप अपनी दाढ़ी पर आमला तेल भी लगा सकते हैं। आमला तेल से यदि 5 मिनट तक दाढ़ी की मसाज की जाए तो इससे न केवल स्किन को हेल्दी बनाया जा सकता है बल्कि दाढ़ी के बालों को लंबा भी किया जा सकता है।
4. आप प्रभावित स्थान पर एवोकाडो का तेल भी लगा सकते हैं। यह तेल विटामिन ए और विटामिन ई से भरपूर होता है। ऐसे में इससे मसाज करने पर त्वचा को कई तरीकों से फायदा हो सकता है।
5. आप अपनी दाढ़ी पर कैस्टर ऑयल भी लगा सकते हैं। कैस्टर ऑयल से मसाज करने से पुरुषों की दाढ़ी लंबी और घनी नजर आ सकती है।