Mother's Day 2023: खुद की नींद भूलकर जो बच्चों के लिए जगती रही सारी रातें, उस "मां" को सलाम; इस मदर्स डे को खास बनाने के लिए उन्हें दे ऐसे सरप्राइज
- By Sheena --
- Tuesday, 09 May, 2023
How to give surprise your mommy on this mothers day 2023
Mother's Day 2023: एक मां और बच्चे का रिश्ता हर रिश्ते से बढ़कर होता है। माता और बच्चे का रिश्ता ऐसा होता है जो बच्चे के शारीरिक, भावनात्मक और सामाजिक विकास का पोषण करता है। ऐसे में हर बच्चा सबसे ज्यादा अपनी मां से ही जुड़ा होता है। ये सच है कि शादी के बाद जीवन बदलता है लेकिन मां बनने के बाद जो बदलाव एक औरत के जीवन में आता है और जिससे उसकी खुशियां,गम अपने बच्चों के लिए भुलाने पड़ते है क्योंकि उसका सारा ध्यान तो अपने बच्चों की परवरिश में लगा रहता है। ये है मां का संघर्ष जो हम बच्चों के लिए एक औरत मां के बाद करती है। 14 मई को आ रहे मदर्स डे पर हम अपनी मां की छोटी से बड़ी जरूरत से लेकर मां की अच्छी सेहत के लिए क्या कर सकते है वो सब इस लेख में आप जरूर पढ़े।
Rabindranath Tagore Jayanti 2023: एक नहीं बल्कि 3 राष्ट्रगान लिखे थे रवींद्रनाथ टैगोर ने, यहां जाने उनकी जीवन के कुछ रोचक तथ्य
मां की अच्छी सेहत के लिए स्टेपर है बेस्ट
ज्यादातर मदर्स बिजी शेड्यूल के कारण अपनी सेहत का ख्याल नहीं रख पाती हैं। उम्र के बढ़ने के साथ मांसपेशियों में खिंचाव या दर्द रहने की समस्या हर किसी को परेशान करती हैं। अगर आपकी मदर भी ऐसी ही लाइफ को जीती हैं तो उन्हें स्टेपर गिफ्ट करें। रोजाना कुछ मिनट इस्तेमाल से कई हेल्थ बेनिफिट्स मिलेंगे।
योगा मैट
योग एक आसान और कारगर तरीका है जिसे किसी भी उम्र का व्यक्ति करके सेहतमंद रह सकता है। योग करने से हमारी सेहत और दिमाग दोनों को फायदा मिलता है। इस मदर्स डे पर सबका ख्याल रखने वाली मां को योगा मैट तोहफे में दें।
स्मार्ट वॉच
अगर आपकी मदर को डिजिटल चीजें या गैजेट्स का शौक है तो उन्हें आप स्मार्ट वॉच गिफ्ट कर सकते हैं। ये न सिर्फ हाथ में जचती है बल्कि इससे सेहत का भी बेहतर ख्याल रखा जा सकता है। इसमें स्टेप काउंट से लेकर हार्ट रेट को बताने जैसे कई बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं।
पेडोमीटर
ये एक बढ़िया फिटनेस गैजेट है जो हमारे कदमों की संख्या को गिनने का काम करता है। मां की सेहत का ख्याल रखने के लिए ये एक बेहतरीन आइटम है क्योंकि यूनिक होने के चलते आपकी मदर को काफी पसंद भी आएगा। इसे आप आसानी से ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीद सकते हैं।
अब यहां देखें कि कौन से तोहफे मां के लिए बेस्ट है
ज्वेलरी
महिलाओं को ज्यूलरी पहनना काफी पसंद होता है। ऐसे में ज्यूलरी गिफ्ट करना भी एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन होगा। आप चाहे तो उन्हें झुमके, बैंगल्स, नेकपीस या फिर बेसर गिफ्ट कर सकते हैं। आप अपने बजट के हिसाब से गोल्ड, सिल्वर, डायमंड या आर्टिफिशियल ज्वेलरी का चुनाव कर सकते हैं।
ब्यूटी प्रोडक्ट
अगर आपकी मां को सजना संवरना पसंद है या उन्हें कोई खास ब्यूटी प्रोडक्ट काफी ज्यादा पसंद है तो आप अपनी मम्मी को उनके पसंदीदा मेकअप ब्रांड का प्रोडक्ट गिफ्ट करें। आप उन्हें फेशियल किट भी गिफ्ट कर सकते हैं. ऐसे में आप उन्हें ये भी एहसास दिला सकते हैं कि उन्हें खुद पर ध्यान देने की जरूरत है।
स्मार्ट स्पीकर
एक स्मार्ट स्पीकर उन माताओं के लिए एक शानदार उपहार है जो म्यूजिक और खाना पकाने से प्यार करती हैं, या बस अपने पसंदीदा समाचार या मौसम के अपडेट से जुड़े रहना चाहती हैं। स्मार्ट स्पीकर आपके घर के होम अप्लायंस को आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं। स्मार्ट स्पीकर को वॉयस से आसानी से कंट्रोल किया जा सकता है। आप अमेजन की एलेक्सा को अपनी माँ को गिफ्ट कर सकते हैं।
मल्टीकलर कंगन
अगर आपकी मां को रंग बिरंगी चीजों का शौक है तो आप उन्हें मल्टीकलर कंगन गिफ्ट कर सकते हैं। त्योहारों के समय इस तरह के कंगन काफी प्यारे लगते हैं। इसे पहनकर हर महिला खुश हो जाती है। ये आपके बजट में भी आ जाएंगे। एथनिक वियर के साथ ऐसे कंगन काफी क्लासी लुक देते हैं।
पोल्की कंगन
पोल्की कंगन आपको सिंगल रंग में भी मिल जाते हैं। त्योहारों में इसे पहनकर आपकी मम्मी खुश होंगी और आपको याद करेंगी। आप चाहें तो इसे अलग-अलग रंगों में भी खरीद सकती हैं। साड़ी के साथ ये काफी प्यारे लगते हैं।
खूबसूरत ड्रेसेस
मां अक्सर बच्चों के लिए तो कुछ ना कुछ खरीदती रहती हैं लेकिन अपने लिए कुछ लेने से पहले हजार बार सोचती हैं। अगर आपकी मम्मी भी कुछ ऐसी हैं तो आप उनके लिए कुछ पहनने का ले सकते हैं। कोई साड़ी, सूट, दुपट्टा या शॉल वगैरह मम्मी को अच्छे लगेंगे। हां, कितने का खरीदा है यह उन्हें ना ही बताया जाए तो अच्छा है वरना डांट भी खानी पड़ सकती है।
हैंडबैग
मम्मी को कहीं आना-जाना होता है तो हैंडबैग की जरूरत तो पड़ती ही है। ऐसे में कोई अच्छा हैंडबैग उन्हें खरीदकर दिया जा सकता है। मम्मी को कोई फैंसी हैंडबैग ना पसंद हो तो उन्हें आप बोहो हैंडबैग्स या फिर गुजराती हैंडबैग भी खरीदकर दे सकते हैं। इस तरह के हैंडबैग्स (Handbags) ऑनलाइन से बेहतर ऑफलाइन बाजारों में मिल जाते हैं।