How To Get Train Confirm Ticket: दिवाली पर जाना है घर, ट्रेन में चाहिए कन्फर्म टिकट तो इस ऐप का करें इस्तेमाल

दिवाली पर जाना है घर, लेकिन नहीं मिल रही Train में Confirm Ticket, करें इस ऐप का इस्तेमाल, झट से हो जाएगा काम

How To Get Train Confirm Ticket

How To Get Train Confirm Ticket

How To Get Train Confirm Ticket : लोग अपने घरों से नौकरी के लिए, पढ़ाई के लिए दूर-दूर निकले होते हैं और ऐसे में जब कोई बड़ा त्योहार आता है तो वो कोशिश करते हैं कि अपने घर पहुंच जाएं| लेकिन उनके और घर पहुंचने के बीच तमाम अड़चने आती हैं| अब जैसे कि घर तो जाना है मगर ट्रेन में कंफर्म टिकट ही नहीं मिल पा रही है यानि रिज़र्वेशन ही नहीं हो रहा है|

ऐसे में फिर लोगों की घर जाने की उत्सुकता निराशा में बदल जाती है| इसलिए जब अब दिवाली आ रही है और आप अपने घर जाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन ट्रेन में कंफर्म टिकट नहीं मिल रही है तो हम आपको एक ऐसी ट्रिक (How To Get Train Confirm Ticket) बताने जा रहे हैं, जिससे आपका काम हो जाएगा| आपको ट्रेन में कंफर्म टिकट मिल जाएगा|

यह है वो ऐप, जिससे मिल जाएगी ट्रेन में कंफर्म टिकट

बतादें कि, आप ConfirmTkt-Train Ticket App के इस्तेमाल ट्रेन में कन्फर्म टिकट पा सकते हैं| इसके अलावा यह ऐप आपको ऑन द स्पॉट आपके रुट की वैकल्पिक ट्रेनों में और कुछ ट्रेनों में लगाए गए अतिरिक्त कोचों में खाली पड़ी सीटों की भी सुविधा देता है| यह IRCTC से अथरॉइज्ड है यानि IRCTC का अथरॉइज्ड पार्टनर है| इसलिए इस ऐप को लेकर फ्रॉड संभावना नहीं है। आपको इस ऐप से बड़े आराम से उचित कीमत पर ट्रेन में कन्फर्म टिकट मिल जाएगी|

कैसे डाउनलोड करें ConfirmTkt-Train Ticket App

अगर आप एंड्राइड यूजर्स हैं तो बड़ी आसानी से आप Google Play Store पर जाकर इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं| वहीं, अगर आप iOS यूजर्स हैं तो आप इस ऐप को ऐपल ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

यह पढ़ें - बस अपनाएं ये तरीका, कितने भी लोग हों, घर बैठे हर बार यूं चुटकी में मिल जाएगी ट्रेन की कंफर्म तत्काल टिकट

 

यह पढ़ें - Loan-Credit Card लेने वालों के लिए काम की बात: नहीं पता कि कैसे चेक होता है सिबिल स्कोर, ये रहा आसान प्रोसेस, अब आप खुद Check करें