How to get Mata Lakshmi Krapa

किन घरों में नहीं रहना चाहतीं मां लक्ष्मी, किनको देती हैं दुर्भाग्य... जानिए

How to get Mata Lakshmi Krapa

How to get Mata Lakshmi Krapa

सफलतापूर्ण, सुखद, शांति और अच्छे भाग्य के साथ जीवन जीने के लिए माता लक्ष्मी की कृपा होना बेहद जरुरी है| माता लक्ष्मी जहां विराज जाती हैं वहां फिर दरिद्रता, दुर्भाग्य, गरीबी और दुख का ठिकाना नहीं होता| हम मानते हैं कि आप माता लक्ष्मी की खूब पूजा करते होंगे, उन्हें रिझाते होंगे लेकिन आप माता लक्ष्मी की सिर्फ पूजा ही किये जा रहे हैं या इस ओर भी कुछ ध्यान दे रहे हैं| अब आप कहेंगे किस ओर?

दरअसल, माता लक्ष्मी आपके घर में विरजमान रहें, वह आपके घर में आएं| इसके लिए आपको अपने घर में कुछ बातों का ध्यान देना होगा| ये बातें पौराणिक कथाओं और महान अर्थशास्‍त्री आचार्य चाणक्‍य के मुंह से भी वर्णित हैं| जो इन बातों पार ध्यान नहीं देते, उन्हें दुर्भाग्य घेरे रहता है|

क्या हैं वो बातें...

  • सबसे पहली बात कि आप ईमानदार हों, दयालु हों, मददगार हों.... बतादें कि, एक न एक दिन ऐसे लोगों का भाग्य जरूर चमकता है
  • दूसरी बात कि आप दान करने से पीछे न हटें, आपका दिया दान आपके पास कई गुना बढ़कर लौट आता है
  • तीसरी बात कि आपके घर में गंदगी न हो, चीजें व्यवस्थित हों
  • चौथी बात कि घर में झगड़ा न हो, कलह न फैले
  • पांचवी बात कि घर में महिलाओं और बुजुर्गों का सम्‍मान हो, इस बात का ध्यान बाहर भी रखें
  • छठी बात कि घर में सुबह और शाम दोनों समय भगवान की आराधना होनी चाहिए, घर में नारायण का ध्यान जरूर करना चाहिए क्योंकि वह मायापति हैं
  • सातवीं बात कि घरों से अनुपयोगी, टूटी-फूटी चीजें, कबाड़ बगैरा हटा दें
  • आठवीं बात कि जो मांस खाते हैं या जिन घरों में मांस खाया जाता है वे लोग कहीं न कहीं कष्ट से घिरे रहते हैं... शराब और मांस को अशुद्ध माना गया है|

अब कोई कहे कि ये सब बातें नहीं मानकर भी हम मजे में हैं ...

वहीं, कहने वाले ये कहेंगे कि ये सब बातें तो हम नहीं मान रहे और हम फिर भी मजे में हैं| दरअसल, आपको बतादें कि, कर्मों का फल तत्काल नहीं मिलता| गलत कर्मों का घड़ा धीरे-धीरे भरता है और वह फिर फूटकर एक दम से अपना प्रभाव दिखाता है| लेकिन यह ध्यान रखें कि ऐसी बातों को न मानने से कहीं न कहीं आप पर दुर्भाग्य का साया बढ़ रहा होता है लेकिन आप उसे समझ नहीं पाते और जब समझेंगे तो देर हो जाएगी|