आ रहा है गर्मी का मौसम और AC की सर्विस पर हजारो लगाने से है बचना, तो इन आसान टिप्स की मदद से करें एसी साफ
- By Sheena --
- Monday, 27 Feb, 2023
How to do AC service at home with these easy tips
Air Conditioner Cleaning Tips: सर्दियो का मौसम जाने को है और लोगो को पहले ही गर्मी के मौसम की टेंशन हो रही है क्योंकि मौसम विभाग की तरफ से ये बताया गया है कि साल 2023 में गर्मी बहुत ज्यादा पड़ सकती है इसलिए लोग पहले से अपने एयर कंडीशनर की सर्विस को लेके चिंतित है क्योंकि सर्विस करने वाली कंपनियों ने अपने सर्विस की फीस बड़ा दी है। गर्मी तो बाद में पर यहां फीस का नाम सुनते ही लोगो के पसीने छूट गए है पर आप घबराइए न क्योंकि हम आज आपको घर पर AC की बेस्ट सर्विस कैसे कर सकते है के बारे में सब कुछ बताएंगे जिससे आपके पैसे भी बच जाएंगे। तो आइए जानते है ये आसान टिप्स।
AC न साफ करने का नुकसान
एसी को साफ करना बहुत जरूरी होता है। ऐसा न करने से इसमें जमा होने वाले धूल-डस्ट एयर फ्लो को ब्लॉक करने लगते हैं। साथ ही इसके फिल्टर पर जमा कचरे से कोइल पर बर्फ भी जम सकता है। इसके अलावा इससे सांस की बीमारी होने का भी खतरा रहता है और यह बड़ो से लेकर बच्चो तक सभी के नुकसानदेह हो सकता है तो जरूरी है कि हम AC की सफाई करें।
कितने बार करनी चाहिए AC की सफाई
एसी की सफाई इसकी परफॉर्मेंस को बनाए रखने के लिए भी जरूरी होती है। इसलिए सारे एसी ब्रांड हर दो-तीन महीने में इसकी सफाई की सिफारिश करते हैं। लेकिन गर्मी के दिनों में हर महीने सफाई आपके एसी को ब्रांड न्यू रख सकते हैं।
कैसे पता लगेगा AC को है सफाई की जरूरत?
1. बाहरी वेंट पर फफूंदी लगना
2. फिल्टर में धूल और गंदगी का जमाव
3. AC से ठंडी की जगह गर्म हवा आना
4. AC से अजीब सी आवाज आना
5. AC से बदबू आना
घर पर खुद ऐसे करें AC की सफाई
1. AC का स्विच ऑफ करके इसके पैनल को ओपन करें।
2. AC के फिल्टर को एक-एक करके निकालें।
3. सावधानी के साथ टूथब्रश की मदद से AC में लगे इवेपरेटर कोइल की गंदगी को साफ करें।
4. इसके बाद एक साफ कपड़े से AC से डस्ट को साफ करें।
5. फिल्टर को साफ करने के लिए आपको उन्हें पानी से धोना होगा। इससे फिल्टर अच्छे से साफ हो जाते हैं।
6. इसके बाद फिल्टर्स को अच्छे से सुखा लें और फिर से वापस उनकी जगह पर लगा दें।
7. AC पैनल को बंद कर दें और फिर पावर सप्लाई को ऑन कर दें।
आउटडोर यूनिट को साफ करने का तरीका
आउटडोर यूनिट को साफ करने के लिए ऊपर का ग्रिल हटा कर उसका फैन रिमूव करें। ऐसा करने से पहले स्विच को ऑफ कर दें। फैन को सॉफ्ट कॉटन कपड़े से अच्छे से साफ करें। फिर खाली एयर कंडीशनर यूनिट को पानी के प्रेशर से साफ करें। फिर फैन और ग्रिल को दोबारा लगा दें। यूनिट के अच्छे से सूखने के बाद ही इस्तेमाल करें।