इस रक्षाबंधन पर घर को सजाएं कुछ खास तरीके, फेस्टिवल होम लुक आएगा सबको पसंद
- By Sheena --
- Monday, 28 Aug, 2023
How To Decorate Home In Raksha Bandhan Festival
Decorate Home In Raksha Bandhan: क्योंकि अब फेस्टिवल सीजन शुरू हो रहा है और इसकी शुरुआत बहुत ही ख़ास फेस्टिवल राखी से हो रही है तो सब के चेहरों पर अलग सी ख़ुशी देखने को मिल रही है। रक्षाबंधन का त्योहार (Raksha Bandhan 2023) भाई - बहन के पवित्र और नटखट रिश्ते पर मनाया जाता है। बहने अपने भाईयों को राखी बांधती है और उनकी लंबी उम्र की कामना करती है। वहीं भाई भी ज़िंदगी भर अपनी बहनो की रक्षा करने और उनके दुःख-सुख में उनका साथ निभाने की कसम या वादा करते है। रक्षाबंधन पर घर पर खूब रौनक रहती है और घर की सजावट में बहने अपने भाइयों के लिए कुछ खास तरिके से सजावट आदि करती है। अगर इस राखी के त्योहार पर आप भी अपने घर को सजाना चाहते हैं तो यहां दी गई कुछ सजावट के तरीकों को अपनाकर आप अपने घर को एक नया लुक दे सकते हैं। तो चलिए देखते है घर को सजाने के लिए क्या नए लुक है।
अपने घर को दें नया लुक
1. जब भी आपके घर में मेहमान आते हैं तो आप उन्हें डायनिंग एरिया में बिठाते हैं। ऐसे में आप अपने डायनिंग एरिया में फूलों से सजावट कर सकते हैं. फूलों के इस्तेमाल से न केवल घर महक उठेगा बल्कि सुंदर भी दिखाई देगा।
2. फूलों के अलावा रंग बिरंगी लाइट्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आजकल बाजार में रंग बिरंगी झालर मौजूद है आप अपनी दीवार के कलर से मैच करते झालरों का चुनाव करें और उन्हें अपने दीवार पर लगा सकते हैं।
3. आप डाइनिंग रूम में इनडोर प्लांट्स का भी चुनाव कर सकते हैं। इंडोर प्लांट्स न केवल आपके डाइनिंग रूम को एकदम हरा भरा दिखाएंगे बल्कि यह इंटीरियर के लिए सबसे अच्छा ऑप्शन भी है।
4. आप चाहें तो एरिका पाम को एक खूबसूरत पॉट में लगाकर बेडरूम या लिविंग रूम में रख सकते हैं। आप इनडोर प्लांट्स के रूप में पोथोस का पौधा भी रख सकते हैं. यह आपके घर को एक नया लुक देगा।
5. यदि आप एक ऐसा कोना तलाश कर रही हैं जहां आप अपने भाई के साथ रक्षाबंधन पर तस्वीर खिंचवा सकें तो आप बालकनी का चुनाव कर सकती हैं। ऐसे में आप बालकनी को सेल्फी प्वाइंट बनाकर उसमें कुछ पौधों को हैंग करके लगाएं, जिससे वहां का वातावरण फ्रेंडली और शुद्ध हो सके।
6. आप डाइनिंग रूम को सजाने के लिए सुंदर कारपेट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आप अपने दीवार के रंग से मिलता-जुलता कारपेट ला सकते हैं। उदाहरण के तौर पर यदि आपकी दीवार का रंग क्रीम कलर का है तो आप डार्क कलर का कारपेट ला सकते हैं। लाइट रंग की वॉल पर डार्क रंग का कारपेट एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।