क्या आप जानते है की आपके घर मे ही है सफ़ेद बालो को काला करने का तरीका ?

क्या आप जानते है की आपके घर मे ही है सफ़ेद बालो को काला करने का तरीका ?

hair dye remedy

क्या आप जानते है की आपके घर मे ही है सफ़ेद बालो को काला करने का तरीका ?

Home Remedies : अक्सर कई लोगो को कम उम्र में ही बालो मे सफेदी आना,गंजापन और बाल झड़ने आदि की समस्या से झूझना पड़ता है। जब 25 से 30 की उम्र में पहली बार सफेद बाल (White Hair) नजर आएं तो आपको घबराने की जरूरत नहीं क्योंकि इसके लिए अब बाजार मे हेयर डाई या महंगे प्रोडक्ट्स भी अवेलबल है पर कई बार ये केमिकल प्रोडक्ट्स भी हमारे लिए सही साबित नही होते है। इनसे हमे Skin Infection का खतरा रहता है। पर आज हम आपको बताने जा रहे है की आपके सफ़ेद बालो की प्रॉब्लम घर बैठे ही सॉल्व हो सकती है। बल्कि यु कहे की आपके किचन में मौजूद चीजों के जरिए ही आप नेचुरल तरीके से सफेद बाल काले कर सकते हो। 

क्यों जल्दी आते हैं सफेद बाल?
असमय बालों के सफेद (White Hair) होने से युवा बेहद परेशान रहते हैं, उन्हें अक्सर लो कॉन्फिडेंस का सामना करना पड़ता है। Unhealthy Food Habits ,बिजी लाइफस्टाइल, काम का दबाव, स्ट्रेस और हॉर्मोनल चेंजेज इसकी बड़ी वजह होती है। हालांकि वक्त रहते इस परेशानी से निजात पाया जा सकता है।  

मेथी दाना 
हेल्दी, स्ट्रॉन्ग और डार्क हेयर पाने के लिए मेथी दाने का इस्तेमाल जरूर करे। इसमें मौजूद पोषक तत्व बालों को काला करने में मदद करते हैं। इसके लिए मेथी के दाने को पानी में भिलो लें और फिर पीसकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को नारियल या बादाम के तेल के साथ बालों में लगा लें।

मेहंदी
बालों को काला करने के लिए कभी भी केमिकल हेयर डाई का इस्तेमाल न करें क्योंकि इससे फायदे की जगह नुकसान हो सकता है. ऐसे में आप मेंहदी का इस्तेमाल करें क्योंकि ये नेचुरल रेमेडी है और इससे कोई साइड इफेक्ट नहीं होता। मेहंदी पाउडर को पानी में भिगोकर रख दें फिर इसमें कॉफी और नींबू का रस मिलाकर बालों में लगाएं।

आंवला
आंवला बालों को न सिर्फ काला बनाने में मदद करता है, बल्कि इसे काफी मजबूत भी बनाता है। आंवला को 2 तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है। आप या तो इसे मुरब्बे के तौर पर खा लें या फिर मेहंदी के साथ आंवला पाउडर को मिला लें. इससे बाल नेचुरल रूप से काले हो जाएंगे।