How to Check Your Google Account If Used By Someone

क्या कोई दूसरा आपके Google Account कर रहा है इस्तेमाल, देखें कैसे करें पता ? 

How to Check Your Google Account If Used By Someone

How to Check Your Google Account If Used By Someone

How to Check Your Google Account : अगर आप भी गूगल का इस्तेमाल करते हैं और आपके पास जीमेल अकाउंट है तो आपको सावधान होने की जरूरत है। हैकर्स इतने शातिर हो गए हैं कि वे आपका जीमेल इस्तेमाल करते रहेंगे और आपको पता भी नहीं चलेगा। ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिनमें साइबर चोरों ने लोगों के गूगल अकाउंट का एक्सेस ले लिया और यूजर्स को पता भी नहीं चला। आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताएंगे जिसकी मदद से आप पता लगा सकेंगे कि आपका जीमेल कोई और तो इस्तेमाल नहीं कर रहा है। चलो पता करते हैं...

How to check if someone else accessed your Google account | TechRepublic

- सबसे पहले अपने एंड्रॉइड फोन की सेटिंग्स में जाएं।
- अपने Google खाते की सुरक्षा के लिए दो-कारक प्रमाणीकरण चालू करना सुनिश्चित करें।
- इसके बाद नीचे स्क्रॉल करने पर Google दिखेगा।
- अब मैनेज योर गूगल अकाउंट पर क्लिक करें।
- अब सिक्योरिटी ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब योर डिवाइसेज के विकल्प पर क्लिक करें।
- इसके बाद मैनेज ऑल डिवाइसेज पर क्लिक करें।
- यहां आपको उन सभी डिवाइस की लिस्ट दिखाई देगी।
- जो भी फोन या लैपटॉप आपका नहीं है, उसे डिलीट कर साइन आउट कर दें।