क्या आपने भी पता करना है अपना PF Balance? तो बस करना होगा ये आसान काम सारी डिटेल्स मिलेगी आसानी से
- By Sheena --
- Saturday, 11 Mar, 2023
How to check PF account balance check by missed call?
EPFO Update: पीएफ अकाउंट होल्डर (PF Account Holder) अब आसानी से अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं। वैसे सुनने में अजीब लगा होगा पर अब इसे चेक करना आसान हो गया है। जिसके लिए आपको अब न कहीं जाने की जरूरत है न ही इसका कोई लंबा प्रोसेस है। आपको बस करना ये है कि घर बैठे ही सिर्फ मिस कॉल करनी है और अपना पीएफ बैलेंस (PF Balance) चेक कर सकते हैं।
मिस्ड कॉल करने से होगा आसान काम
अब आप यूएएन पोर्टल पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9966044425 पर मिस्ड कॉल देकर ईपीएफओ (EPFO) के पास उपलब्ध अपने खाते का विवरण प्राप्त कर सकते हैं। यह प्रकिया बेहद आसान है आप पलभर में इससे अपना PF बैलेंस चेक कर सकते हैं। सबसे पहले अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9966044425 पर मिस्ड कॉल दें। इसके बाद ईपीएफओ से एक संदेश मिलेगा, जिसमें आपके पीएफ खाते की डिटेल मिल जाएगी। ध्यान दें कि यह कॉल यूएएन के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से भेजना होगा। प्रोविडेंट फंड (Provident Fund) मेंबर यानी ईपीएफ खाताधारक अपने मोबाइल से SMS, मिस्ड कॉल भेजने के साथ ही ईपीएफओ की वेबसाइट और UMANG APP के जरिए अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकता हैं।
SMS से भी पता लग जाएगा पीएफ बैलेंस
आप SMS के जरिए भी अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर 7738299899 पर EPFOHO UAN लिखकर भेजना होगा। यह जानकारी आप हिंदी सहित कई अन्य भाषाओं में भी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको EPFOHO UAN के बाद भाषा का तीन अक्षरों वाला कोड लिखना होगा। उदाहरण के लिए अगर आपको हिंदी में जानकारी चाहिए तो आप EPFOHO UAN HIN लिखकर मैसेज करें और आपको PF की साडी डिटेल्स SMS के जरिए मिल जाएगी।