NPS Balance Check: बैलेंस ऑनलाइन कैसे चेक करें, स्टेप में समझें पूरा प्रोसेस
NPS Balance Check: बैलेंस ऑनलाइन कैसे चेक करें, स्टेप में समझें पूरा प्रोसेस
नई दिल्ली। NPS Balance Check: मौजूदा वक्त में बढ़ती महंगाई के चलते भविष्य के लिए पैसा जोड़कर रखना इतना आसान नहीं होता। ऐसे में जब आप सेवानिवृत(retired) हो गए हों महंगाई आपकी सेवानिवृत्ति कोष को काफी हद तक खत्म कर सकती है। इसलिए भविष्य के लिहाज से मासिक पेंशन(monthly pension) की एक अच्छी योजना आपके लिए मददगार हो सकती है। इसके लिए राष्ट्रीय पेंशन योजना(National Pension Scheme) यानी NPS बेहद कारगर योजना है जो न केवल आपको बेहतर रिटर्न देती है, वरन पेंशन के रूप में हर महीने आपको एक निश्चित आमदनी भी देती है।
NPS में निवेश भविष्य के लिए मददगार
राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (National Pension System, NPS) में निवेश भविष्य के लिए बेहद मददगार है। यह निवेशकों को कई तरह के निवेश और पेंशन फंड का विकल्प उपलब्ध करती है। एनपीएस में 18 से 60 साल तक के लोग अपना अकाउंट खोल सकते हैं। एनपीएस अकाउंट बैलेंस में दो एलिमेंट होते हैं। पहला स्वैच्छिक वार्षिक योगदान जो आप अपने एनपीएस खाते में करते हैं जबकि दूसरा सालाना परिपक्वता राशि का 40 प्रतिशत निवेश...।
इन तीन तरीकों से जान सकते हैं बैलेंस
एनपीएस ट्रस्ट की वेबसाइट के अनुसार एनपीएस खाते का विवरण साल में एक बार पंजीकृत पते पर प्रिंटेड फॉर्मेट में भेजी जाती है। पंजीकृत ईमेल आईडी पर सॉफ्ट कॉपी भी उपलब्ध होगी। हालांकि, खाताधारक अब किसी भी समय अपने लेन-देन का विवरण ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। आप संबंधित सीआरए, NPS mobile app, उमंग और एसएमएस के माध्यम से कहीं भी, कभी भी एकाउंट बैलेंस जांच सकते हैं।
NSDL वेबसाइट के जरिए ऐसे बैलेंस करें चेक
1: एनएसडीएल पोर्टल पर जाएं।
2: लॉग इन करने के लिए अपने PRAN को यूजर आईडी और अपने अकाउंट पासवर्ड के रूप में इस्तेमाल करें।
3: आगे बढ़ने के लिए कैप्चा कोड निर्देशित स्थान पर भरें।
4: ट्रांजेक्शन स्टेटमेंट के तहत Holding Statement विकल्प पर क्लिक करें।
NPS mobile app के माध्यम से बैलेंस करें चेक
सीआरए वेबसाइट पर उपलब्ध खाते का अपडेट जानने के लिए यूजर्स NPS by Protean app डाउनलोड कर सकते हैं। लॉगइन के लिए सब्सक्राइबर को PRAN (Permanent Retirement Account Number) और PRAN वेलकम किट के साथ प्राप्त पिन दर्ज करना होगा। लॉग इन के बाद एनपीएस होल्डिंग वैल्यू देखी जा सकती है। यह एप टियर-I और टियर-II खातों को भी प्रदर्शित करता है। इसमें पिछले पांच लेनदेन का विवरण शो होता है। यही नहीं इसके जरिये सब्सक्राइबर को प्रोफाइल, रजिस्टर्ड ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर तक एक्सेस मिल जाती है। वह इसमें बदलाव भी कर सकता है।
उमंग एप से जानें बैलेंस
एनपीएस सेवाएं उमंग प्लेटफॉर्म के जरिए भी मुहैया कराई जाती हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) और राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस डिवीजन की ओर से इस एप को विकसित किया गया है।
1- अपने फोन में उमंग ऐप डाउनलोड करें, इसमें एनपीएस सेवाओं को सर्च करें।
2- एनपीएस विकल्प चुनने के बाद संबंधित सीआरए पर टैप करें।
3: करंट होल्डिंग विकल्प चुनें, पीआरएएन और पासवर्ड फिल करें।
4: लॉग इन पर टैप करें।
एसएमएस के जरिए एनपीएस बैलेंस करें चेक
आप एसएमएस के जरिए आसानी से एनपीएस बैलेंस की जानकारी हासिल कर सकते हैं। अपने एनपीएस रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9212993399 पर मिस्ड कॉल दें। आपको अपने खाते की शेष राशि की जानकारी के साथ एक एसएमएस भी मिलेगा। इसके अलावा यदि आप अपने एनपीएस खाते के बारे में कोई सवाल पूछना चाहते हैं, तो (022) 24993499 पर संपर्क कर सकते हैं।