Loan-Credit Card लेने वालों के लिए काम की बात: नहीं पता कि कैसे चेक होता है सिबिल स्कोर, ये रहा आसान प्रोसेस, अब आप खुद Check करें
How To Check Cibil Score
How To Check Cibil Score : आज के समय में Loan व Credit Card लगभग अधिकतर लोगों पर है और जिनके पास नहीं है वे लेने को घूम रहे हैं| लेकिन यह सब इतना भी आसान नहीं है| इसके लिए आपकी एक अच्छी फाइनेंशियल प्रोफाइल होनी चाहिए यानि आसान भाषा में कहें तो आपका वित्तीय-लेनदेन का रिकॉर्ड साफ-सुथरा होना चाहिए|
इसीलिए जब आप लोन या क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करते हैं तो आपका सिबिल स्कोर चेक किया जाता है| ऊपर दी गई इमेज में आप साफ़ देख सकते हैं कि सिबिल स्कोर का प्रारूप कुछ इस प्रकार का होता है| आप देखेंगे कि 300 से 900 के बीच के नंबर दिए गए हैं और रंगों के हिसाब से बताया गया है कि कितने नंबर तक आपका सिबिल स्कोर खराब माना जाएगा|
अगर आपका सिबिल स्कोर (Cibil Score) कम दिखता है तो ऐसे में आपको कोई भी लोन और क्रेडिट कार्ड मिलने में रुकावट आ जाती है और साथ ही आपकी वित्तीय इमेज खराब रिकॉर्ड में दर्ज हो जाती है| मसलन, आपका सिबिल स्कोर बहुत मायने रखता है और यही वजह है कि आपको अपने सिबिल स्कोर को काफी मेंटेन करके रखना होता है।
सिबिल स्कोर अच्छा है तो
वहीं, अगर आपका सिबिल स्कोर (Cibil Score) अच्छा है तो आपको आसानी से लोन और क्रेडिट कार्ड मिल जाता है| इसलिए लोन और क्रेडिट कार्ड लेने से पहले आप अपने सिबिल स्कोर को चेक करते रहें| यदि आपको सिबिल स्कोर चेक करना नहीं आता है तो आज हम आपको आसान भाषा में सिबिल स्कोर चेक करना सिखा दे रहे हैं| हम आपको बताएंगे कि आप खुद क्रेडिट स्कोर कैसे चेक (How To Check Cibil Score) कर सकते हैं? इसके साथ ही सबसे अंत में हम आपको यह भी बतायेंगे कि आप अपने खराब सिबिल स्कोर को बेहतर कैसे कर सकते हैं?
पहले जानते हैं सिबिल स्कोर चेक करना
सिबिल स्कोर (Cibil Score) चेक करने के लिए बैंकों के पास अपना ऑप्शन होता है जिसमें वह आपका सिबिल स्कोर चेक करती हैं| वहीं, अगर आपको खुद सिबिल स्कोर चेक करना है तो आपको इसके लिए ऑफिशियल साइट www.cibil.com पर जाना होगा| यहां जाने के बाद आपको 'गेट फ्री सिबिल स्कोर' का ऑप्शन मिलेगा। यहां पर क्लिक करते ही आपके सामने अकाउंट क्रिएट करने का ऑप्शन आ जाएगा। कुछ ऑप्शन दिए होंगे जो आपको भरने होंगे| अगले स्टेप में आपको वेरीफाई करना होगा। इसके बाद आप Dashboard पर जाकर सिबिल स्कोर चेक कर सकते हैं।
Paytm पर आसानी से चेक करें CIBIL Score
इसके अलावा बहुत सारे प्लेटफॉर्म CIBIL Score चेक करने का ऑप्शन देते हैं| आप Paytm से भी आसानी से अपना सिबिल स्कोर चेक कर सकते हैं यहां आपको 'Check Credit Score' का ऑप्शन मिलता है जिसमें आपको अपना PAN Number दर्ज करना होता है और कुछ विरेफिकेशन के बाद आपके सामने आपका CIBIL Score आ जाता है।
सिबिल स्कोर बेहतर कैसे करें?
बतादें कि, सिबिल स्कोर (Cibil Score) कोई ऐसा नहीं है कि एक बार जो बन गया है वही बना रहेगा| यह आपके वित्तीय लेनदेन को देखते हुए अपडेट होता रहता है| इसलिए कोशिश करें कि एक अच्छे वित्तीय लेनदेन पर फोकस करें| बैंक से संबंधित वित्तीय लेनदेन पर ध्यान दें| आपका अगर कोई लोन चल रहा है तो उसकी EMI लेट न हो| कई लोन एकसाथ लेने से बचें|