Throat Infection : मानसून मौसम दे रहा है अजीब बीमारियां! गले का इंफेक्शन दे रहा है बदन दर्द, देखे कैसे बचा जा सकता है इससे ?
- By Sheena --
- Monday, 24 Jul, 2023
how to avoid throat infection and stop eating cold things
Throat Infection : बारिश के मौसम के चलते बहुत से बीमारियां पनप रही है। जहां डेंगू के केस बढ़ रहे है वहीं गले के इन्फेक्शन से भी लोगों में अलग से लक्षण देखने को मिल रहे है। ज़ाहिर सी बात है कि अगर गले में इंफेक्शन है तो आपको कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है जिसमें मुख्य रूप से गले में दर्द, जलन और खराश होना, ठंड लगना और बुखार आना आदि शामिल हैं। पर हाल ही में इंदौर के ईएनटी विशेषज्ञ डा. सुनील अग्रवाल ने बताया कि गले में इंफेक्शन बैक्टीरिया या वायरस के कारण होता है। यह एक गंभीर समस्या है जो सबसे अधिक छोटे बच्चों और उन लोगों में देखी जाती है, जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है। बार-बार गले में इंफेक्शन होना गंभीर जटिलताओं का कारण बन सकता है, इसलिए इस स्थिति में जल्द से जल्द विशेषज्ञ से परामर्श करना चाहिए। आइए जानते है इससे कैसे बचा जा सकता है
हर मौसम में होने लगा है इंफेक्शन
गले में इंफेक्शन होने का एक बड़ा कारण तली हुई चीजें खाना, फ्रीज में रखी हुई ठंडी चीजें खाना है। यह इंफेक्शन आजकल सभी मौसम में होने लगा है, लेकिन आमतौर पर यह मौसम परिवर्तन के कारण होता है। इसके लक्षण गले में दर्द और खराश, खानपान की चीजों को निगलने में दर्द और कठिनाई, टांसिल्स दर्द और सूजन, आवाज कर्कश होना, गले का सूखना, बुखार आना, खांसी आना और गले का लाल होना है। यदि ऐसे कोई लक्षण पाए जाएं तो इसका इलाज करवाना चाहिए।
बारिश में बाहर का जंक फूड न खाएं
गले का इंफेक्शन मुसीबत बन जाता है, इसलिए बारिश के दिनों में बाहर का ज्यादा जंक फूड नहीं खाना चाहिए। इससे भी यह परेशानी होती है। गले में इंफेक्शन होने पर हमेशा विशेषज्ञों की सलाह से ही इलाज करवाना चाहिए।
ठंडा न खाएं
गले में इन्फेक्शन है तो ऐसे में जरूरी है की ठंडा कुछ न खाए। लोग अक्सर गर्मी में गला ख़राब भी हो तो भी Ice Cream कहते है और कई तो ठंडे पानी का सेवन भी करते है। ऐसे में जरूरी है की हम गले के इन्फेक्शन के चलते कोई ठंडी चीज़ खाएं और पानी बर्फ डाल कर भी न पीए।