हिमाचल में 476 सड़कें बंद; 3 नेशनल हाईवे भी, आपदा प्रबंधन की ये लिस्ट जरूर देख लीजिए
How Many Roads Are Closed In Which District Of Himachal
How Many Roads Are Closed In Which District Of Himachal: हिमाचल प्रदेश में खराब मौसम और भारी बर्फबारी के चलते जन-जीवन काफी प्रभावित हो रहा है। हिमाचल के कई हिस्सों में आलम यह है कि, लोग रास्तों पर भी नहीं निकल सकते हैं। बर्फबारी से सड़कें बंद हो रखी हैं। हालांकि, बर्फबारी से अवरुद्ध सड़कों पर बहाली कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। लेकिन अभी इतनी जल्दी सड़कों पर लोगों की दुश्वारियां कम नहीं होने वालीं।
बतादें कि, राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने मंगलवार सुबह 10 बजे तक की एक रिपोर्ट जारी की है। जिसमें यह जानकारी दी है कि, बीते 24 घंटे से बर्फबारी के चलते हिमाचल के विभिन्न जिलों में 476 सड़कें (476 Roads Closed in Himachal) बंद हैं और 3 नेशनल हाईवे भी।
हिमाचल के किस जिले में कितनी सड़कें बंद?
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य में 03 नेशनल हाइवे के साथ-साथ 476 सड़कों पर आवाजाही ठप है। शिमला जिला में 180, लाहौल स्पीति में 130, किन्नौर में 72, कुल्लू में 35, चंबा में 27, कांगड़ा व सिरमौर में 02-02 सड़कें बंद हैं। जबकि कुल्लू में 02 और लाहौल-स्पीति में 01 नेशनल हाइवे ठप है।