Ind vs Eng 2nd Semi Final: इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले जानिए कैसी है रोहित शर्मा की फिटनेस
Ind vs Eng 2nd Semi Final
Ind vs Eng 2nd Semi Final: ऑस्ट्रेलिया में जारी टी-20 वर्ल्ड कप अपने आखिरी दौर में है। अब फाइनल समेत सिर्फ तीन मुकाबले ही बचे हैं, लेकिन इस अहम पड़ाव से ठीक पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा चोटिल हो गए। भारत को 10 नवंबर को मंगलवार को इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल खेलना है, लेकिन इस नॉकआउट मैच से पहले प्रैक्टिस सेशन में रोहित शर्मा को बॉल लग गई। रोहित चोट लगने के बाद दूर से जब अभ्यास सत्र देख रहे थे तो काफी परेशान लग रहे थे। पहला सेमीफाइनल बुधवार को सिडनी में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा।
यह पढ़े: IND vs ENG 2022: शास्त्री ने बताया इंग्लैंड के खिलाफ दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत में से कौन खेलेगा, जानिए
हिटमैन को कैसे लगी चोट?
रोहित अभ्यास की सामान्य ड्रिल कर रहे थे। वह एडिलेड ओवल में टीम के थ्रोडाउन विशेषज्ञ एस रघु का सामना कर रहे थे जब एक शार्ट पिच गेंद तेजी से उछलकर उनकी दायीं बांह पर लगी। भारतीय कप्तान पुल शॉट खेलने के प्रयास में चूक गए और गेंद तेजी से उनकी बांह पर जा लगी। साफ दिख रहा था कि उन्हें काफी दर्द है और वह तुरंत ही अभ्यास सत्र छोड़कर चले गए। हालांकि उन्होंने आइस पैक लगाने के बाद फिर से अभ्यास किया।
कितनी गंभीर है चोट?
टीम सूत्रों ने कहा कि कप्तान फिट हैं और उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार को सेमीफाइनल मैच में खेलना चाहिए। सूत्रों ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, 'जब उन्होंने दोबारा बल्लेबाजी की तो वह किसी तरह से असहज महसूस नहीं कर रहे थे। सीटी स्कैन या एक्सरे करवाने की जरूरत नहीं लगती है। इसके अलावा हमारे पास मैच से पहले एक दिन का समय है, जिसमें वैकल्पिक अभ्यास ही होगा। यह चोट अभी गंभीर नजर नहीं आ रही है।’
यह पढ़ें: T20 World Cup 2022: पकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुँचने को लेकर वेंकटेश प्रसाद ट्वीट हो गया वायरल,
क्या सेमीफाइनल खेलेंगे?
मानसिक अनुकूलन कोच पैडी अपटन ने इस बीच उनके साथ बात की। आइस पैक लगाने और कुछ देर तक विश्राम करने के बाद रोहित ने फिर से अभ्यास शुरू किया, लेकिन थ्रोडाउन विशेषज्ञ को निर्देश दिए गए कि वह तेजी से गेंद न करें और इस बीच भारतीय कप्तान ने अधिकतर रक्षात्मक शॉट ही खेले ताकि यह पता चल सके कि उनके हाथ का मूवमेंट सही है या नहीं। पुल शॉट रोहित का प्रिय शॉट है, जिससे उन्होंने काफी रन बनाए हैं, लेकिन कई बार उन्होंने इस शॉट को खेलने के प्रयास में अपने विकेट भी गंवाए। यहां तक की इस टूर्नामेंट में जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने पुल शॉट खेलकर ही अपना विकेट खोया था। बांग्लादेश के खिलाफ भी उनका पुल शॉट सही नहीं लगा था लेकिन क्षेत्ररक्षक ने कैच छोड़ दिया था।