गाजियाबाद के इस 45 साल के शख्स के पेट में कैसे पहुंचा सेक्स टॉय? हैरान कर देने वाला मामला
Sex Toy came out of Stomach
Sex Toy came out of Stomach: उत्तर प्रदेश गाजियाबाद से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक शख्स के पेट में Sex toy फंस गया. जिसके बाद उसके पेट में दर्द उठा और मल त्यागने करने में उसे दिक्कत आने लगी. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. मरीज के एक्सरे के बाद पता चला कि उसके पेट में Sex toy फंसा हुआ है. तुंरत ही मरीज की सर्जरी की गई और उसे बाहर निकाला गया.
डॉक्टर ने बताया कि मरीज की उम्र करीब 45 साल थी वो गुजरात से इलाज कराने यहां आया था. मरीज के पेट में दर्द था और वह मल भी त्याग नहीं कर पा रहा था. एक्सरे के बाद पता चला कि मरीज के पेट में कुछ चीज फंसी हुई है. मरीज ने डॉक्टर को बताया कि उसने अपनी गुदा से बाह्य वस्तु डाली थी. इसके बाद कोलोनोस्कोपी उसे निकालने का प्रयास किया गया. लेकिन कामयाबी नहीं मिली. क्योंकि बह्य वस्तु चिकनी और फिसलन भरी थी.
शख्स के पेट में फंसा Sex toy
इसके बाद अस्पताल के विशेषज्ञ सर्जन विजय पांडेय और गैस्ट्रोएंटोलाजिस्ट डॉक्टर कुणाल दास ने एक लंबी चिकित्सीय प्रक्रिया के बाद सर्जरी के जरिए मरीज के पेट में फंसे Sex toy को बाहर निकाला गया.
डॉक्टर ने सर्जरी के जरिए Sex toy निकाला
इलाज करने वाले डॉक्टर के अनुसार ऐसे मामले अक्सर कम ही देखने में आते हैं हालांकि तस्करी रैकेट और अपराधियों द्वारा किसी वस्तु को छुपाने के दौरान ऐसे मामले सामने आने जरुर आते हैं. डॉक्टर कुणाल दास ने बताया कि मरीज के सफल ऑपरेशन के बाद उसे कुछ दिन ऑब्जरवेशन में रखने के बाद छुट्टी दे दी गई.