ज्यूडिशियल कस्टडी में कैसे हुई मुख्तार अंसारी की मौत? बाराबंकी की MP-MLA कोर्ट ने बांदा जेल के अधिकारी को किया तलब
Mukhtar ansari Death Update
Mukhtar ansari Death Update: जेल में रहते हुए माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मौत का मामला फिलहाल शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. अब कोर्ट ने जेल अधिकारी को तलब किया है जिसने मुख्तार की मौत की खबर दी थी. दरअसल मुख्तार के वकील ने यह जानने के लिए कि मुख्तार की मौत कैसे हुई कोर्ट में एक अपील दायर की थी. इस अपील पर मंगलवार को सुनवाई हुई है. सुनवाई के दौरान बाराबंकी कोर्ट ने जेल अधिकारी को यह बताने के लिए तलब किया है कि आखिर मुख्तार की मौत कैसे हुई?
जानकारी के मुताबिक मुख्तार अंसारी के वकील रणधीर सिंह सुमन की अपील पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने बांदा जेल के अधिकारी को कोर्ट में तलब किया है. वकील रणधीर सिंह सुमन ने बताया कि उन्होंने कोर्ट में जेल अधिकारियों को तलब करने की मांग की थी. जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें बुलाया है. कोर्ट ने जेल अधिकारी को 6 अप्रैल को तलब किया है. इस सुनवाई के दौरान वह बताएंगे कि आखिर न्यायिक अभिरक्षा में मुख्तार की मौत की असली वजह क्या है?
शुक्रवार को दी थी अपील
बता दें कि मुख्तार की मौत के बाद उनके वकील ने पिछले शुक्रवार को गैंगस्टर मामले में पेशी के दौरान एमपी-एमएलए कोर्ट में जज कमलकांत श्रीवास्तव के सामने प्रार्थना पत्र दिया था. उन्होंने अपील में कहा था कि मुख्तार की मौत के पीछे की वजह जानने के लिए तुरंत ही बांदा जेल के सभी सीसीटीवी सुरक्षित रखे जाएं. इस दौरान उन्होंने यह अपील भी की थी कि जेल के अंदर आने-जाने वालों का ब्यौर भी सुरक्षित रखा जाए. इस अपील में एफआईआर दर्ज कराने की अपील भी की गई थी. हालांकि कोर्ट ने इस पर फैसला सुरक्षित रखते हुए 4 अप्रैल को अगली सुनवाई के लिए बुलाया है.
क्या है मामला
बता दें कि उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की जेल में ही कार्डिएक अरेस्ट के चलते मौत हो गई है. जेल प्रशासन ने इस बात की सूचना दी थी. जेल प्रशासन के मुताबिक मुख्तार अंसारी को जेल के बैरक के अंदर 28 मार्च को अचानक सीने में दर्द हुआ. इस दौरान उसे बांदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया. यहां इलाज के दौरान मुख्तार की मौत हो गई थी. वहीं परिजनों ने मुख्तार की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है.
यह पढ़ें:
जोर का धमाका और भरभरा गिर गई बिल्डिंग, बदायूं में महिला और एक बच्चे की दुखद मौत
'अब तुझे ठोकना है, बच सके तो बच ले...', मुख्तार अंसारी की मौत के बाद जेलर को मिली धमकी