कैसे ब्रेनवॉश कर धर्म बदलने के लिए मजबूर करता था बद्दो? पुलिस कस्टडी में उगलेगा सच!
Ghaziabad Online Conversion Case
गाजियाबाद: Ghaziabad Online Conversion Case: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद धर्मांतरण मामले में पुलिस को आरोपी शाहनवाज की 3 दिन की पुलिस रिमांड मिल गई है. पुलिस ने इस मामले में 20 तारीख को कोर्ट में शाहनवाज की पुलिस रिमांड की एप्लीकेशन दायर की थी. जिस पर आज सुनवाई हुई. सुनवाई के बाद कोर्ट ने पुलिस को शाहनवाज को 3 दिन की पुलिस रिमांड दे दी है. अब गाजियाबाद पुलिस इस मामले में तफ्तीश कर कई और सुबूत जुटाने की कोशिश करेगी.
दरअसल, सूत्रों के मुताबिक शाहनवाज ने गिरफ्तारी से पहले अपने मोबाइल फोन और सीपीयू का डाटा डिलीट कर दिया था. इसको रिकवर करने के लिए एफएसएल टीम को जांच के लिए भेजा गया था. पुलिस को अब शाहनवाज के मोबाइल फोन और सीपीयू का कई डाटा रिकवर हो चुका है.
बरामद डाटा के आधार पर पुलिस करेगी पूछताछ (Police will inquire on the basis of recovered data)
पुलिस को इस पूरे मामले पर पाकिस्तान कनेक्शन से जुड़ी कई चीजें हासिल हुई हैं. पुलिस को कुछ ऐसे नंबर भी मिले हैं. जिनका संबंध विदेश से है. पुलिस जांच में बरामद हुए डाटा और नंबर के आधार पर शाहनवाज से पूछताछ करेगी. इससे पहले शाहनवाज किसी मंझे हुए शातिर अपराधी की तरह पुलिस को गच्चा देने में लगा हुआ था.
शाहनवाज पर NSA लगाने की प्रक्रिया शुरू (Process to impose NSA on Shahnawaz begins)
वह ये कह रहा था कि वो अपनी ईमेल आईडी का पासवर्ड भूल गया है. लेकिन पुलिस सूत्रों की माने तो काफी हद तक डाटा रिकवर कर लिया गया है. अभी कुछ और डाटा रिकवर करना बाकी है. जिसको लेकर जांच तेजी से आगे बढ़ रही है. पुलिस ने इस मामले में शाहनवाज पर एनएसए लगाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है.
बता दें कि पिछले कई दिनों से यूपी, एमपी समेत देश के अलग-अलग राज्यों में धर्मांतरण के कई मामले सामने आ चुके हैं. गाजियाबाद में ऑनलाइन गेम के माध्यम से धर्मांतरण का पहला मामला सामने आया है. इसके बाद से पुलिस प्रशासन इस पूरे मामले की जांच में जुटा हुआ है
यह पढ़ें: