देहरादून के फाइव स्टार होटल में हाउसकीपिंग महिला से बाथरूम में रेप, 15 साल के नाबालिग ने दिया घटना को अंजाम
BREAKING
हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष बडौली पर रेप केस; महिला गवाह ने कैमरे पर कहा- मैंने बडौली को होटल में नहीं देखा, मेरी सहेली दोस्त कहने लायक नहीं नागा साधुओं को नहीं दी जाती मुखाग्नि; फिर कैसे होता है इनका अंतिम संस्कार, जिंदा रहते ही अपना पिंडदान कर देते, महाकुंभ में हुजूम नागा साधु क्यों करते हैं 17 श्रृंगार; मोह-माया छोड़ने के बाद भी नागाओं के लिए ये क्यों जरूरी? कुंभ के बाद क्यों नहीं दिखाई देते? VIDEO अरे गजब! महाकुंभ में कचौड़ी की दुकान 92 लाख की; मेला क्षेत्र की सबसे महंगी दुकान, जमीन सिर्फ इतनी सी, कचौड़ी की एक प्लेट 40 रुपये Aaj Ka Panchang 15 January 2025: आज से शुरू माघ बिहू का पर्व, जानिए शुभ मुहूर्त और पढ़ें दैनिक पंचांग

देहरादून के फाइव स्टार होटल में हाउसकीपिंग महिला से बाथरूम में रेप, 15 साल के नाबालिग ने दिया घटना को अंजाम

देहरादून के फाइव स्टार होटल में हाउसकीपिंग महिला से बाथरूम में रेप

देहरादून के फाइव स्टार होटल में हाउसकीपिंग महिला से बाथरूम में रेप, 15 साल के नाबालिग ने दिया घटना क

देहरादून- कभी जमीन से जुड़ा विवाद……कभी रास्ते का विवाद…… अब बलात्कार का सनसनीखेज मामला। जी हां अपनी लग्जीरियस हॉस्पिटैलिटी के लिये मशहूर हयात गु्रप अब विवादों के लिये बदनाम हो चला है। वो हायत होटल्स कॉर्पोरेशन जिसका मुख्यालय शिकागो में है और भारत के 20 से अधिक शहरों में हयात के करीब 40 पांच सितारा होटल मौजूद हैं। और ऐसा ही एक फाइव स्टार होटल देहरादून में है जिसका संचालन हाल में ही शुरू हुआ है। होटल हयात तक जाने वाले रास्ते के विवाद का निपटारा अभी हुआ भी नहीं है कि ये पांच सितारा होटल एक बार फिर विवादों में आ गया है। इस बार होटल में रेप का सनसनीखेज मामले सामने आया है। जी हां मसूरी रोड पर स्थित इस पांच सितारा होटल में एक महिला कर्मचारी के साथ बाथरूम में दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दुष्कर्म का ये आरोप होटल में ठहरे एक नाबालिक लड़के पर है। महिला वहां इस होटल में हाउस कीपिंग का काम करती है। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराया, जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि हुई है। पुलिस ने किशोर को संरक्षण में लेकर उसे जुवेनाइल जस्टिस के समक्ष पेश किया है। घटना शुक्रवार सुबह साढ़े नौ बजे की है। लड़के ने बाथरूम का दरवाजा बंद कर दुष्कर्म किया। महिला ने शोर मचाया, लेकिन दरवाजा बंद होने के कारण किसी को उसकी आवाज नहीं सुनाई दी। महिला वहां से बाहर निकली और लड़के के बारे में जानकारी की। पता चला कि किशोर छत्तीसगढ़ से अपने माता-पिता के साथ ठहरा हुआ है। होटल के स्टाफ ने पुलिस को फोन किया। इसके बाद वहां फोर्स पहुंची और सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक किये गये। पुलिस के मुताबिक लड़के की उम्र करीब 15 वर्ष है, लेकिन वह कद काठी में काफी मजबूत दिखाई पड़ता है। पुलिस संरक्षण में मौजूद आरोपी मंदबुद्धि भी बताया जा रहा है।
लेकिन होटल हयात में हुई ये सनसनीखेज वारदात कई सवालों को जन्म देती है। घटना सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर घटी लेकिन इस घटना की सूचना शाम को 5 बजकर 41 मिनट पर संबंधित थाने को दी गई जो घटनास्थल से महज 5 किलोमीटर की दूर पर है यानी लगभग 8 घंटे बाद पुलिस को पता चला कि छत्तीसगढ़ के एक रईस नाबालिग ने बंगाल निवासी एक फाइव स्टार होटल कर्मी का रेप किया है। जो कई सवाल खड़ा करता है। इस संबंध में जब हमने होटल हयात के स्टॉफ से बात करने की कोशिश की तो हमें बताया गया कि होटल में मीडिया का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है। न तो पीड़िता सामने आई न ही आरोपी के परिजन। अब कुछ सवाल खड़े होते हैं जिनका जवाब हर कोई जानता चाहता है-

पहला सवाल- 1.क्या 15 साल का एक रईस मंदबुद्धि नाबालिग लड़का एक फाइव स्टार होटल के महिला वाशरूम में जाकर ऐसा कर सकता है।

2.क्या शिकायतकर्ता होटलकर्मी शादीशुदा महिला को पूरे फाइव स्टार होटल में मोबाइल चार्जिंग के लिए पॉवर सॉकेट कही नही मिला।

3.जिस फाइव स्टार होटल के एक कमरे का प्रतिदिन किराए 22 हज़ार से ज्यादा हो तो वहा ठहरने वाला करोड़पति से कम तो नहीं हो सकता और वो अपने माता पिता के साथ होते हुए क्या ऐसा अपराध अंजाम दे सकता है।

4.क्या ये संभव है कि भारी सुरक्षा व्यवस्था और सैकड़ों कर्मचारियों की आवाजाही के बीच महिला वाशरूम में ऐसी घटना संभव है।

5.घटना सुबह 9 बजकर 30 मिनट और 5 किलोमीटर दूर संबंधित थाने को 5 बजकर 41 मिनट पर सूचना यानी विलंब सूचना का क्या कारण रहा।

6.कही किसी हाई प्रोफाइल शख्स को बचाने की स्क्रिप्ट तो नही लिखी गई या फिर सॉफ्ट टारगेट का तंत्रमंत्र

7.फाइव स्टार होटल के कमज़ोर और लाचार सुरक्षा तंत्र के फेल होने से गेस्ट कितने सुरक्षित है।

8.होटल में प्रेस के प्रवेश पर रोक,आरोपी और शिकायतकर्ता से मिलने पर होटल प्रबंधन द्वारा प्रतिबंध क्यों,होटल प्रबंधन की कार्यशैली पर सवालिया निशान की आहट