'के एरिया' लाइट प्वाइंट के पास एनएचएआई द्वारा बनाई जा रही ड्रेन के चलते होटलों वाले परेशान
K Area light point
के एरिया' लाइट प्वाइंट के पास एनएचएआई द्वारा बनाई जा रही ड्रेन के चलते होटलों वाले परेशान
होटलों के लिए पार्किंग की समस्या के चलते उनका धंधा हुआ चौपट
राजेश गर्ग
जीरकपुर । K Area light point: स्थानीय बलटाना क्षेत्र में 'के एरिया' लाइट प्वाइंट के पास नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा ड्रेन बनाने का कार्य किया जा रहा है। यह कार्य करीब 1 महीने से चल रहा है जो कि बहुत धीमी गति से हो रहा है जो कि हाईवे के किनारे पर बने होटलों के लिए सिरदर्दी ही बना हुआ है क्योंकि होटलों के लिए पार्किंग की समस्या बढ़ गई है क्योंकि इन होटलों में आने वाले ग्राहक होटलों के बाहर ही अपनी गाड़ी पार्क करते थे। होटल मालिकों के अनुसार यह कार्य शुरू होने से पहले उनको कहा गया था कि यह काम 15 दिन में मुकम्मल कर दिया जाएगा लेकिन अभी ऐसा लग रहा है के यह काम मुकम्मल होने में महीनों लग जाएंगे। जिससे सभी होटलों का काम बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है।
इस संबंधी बात करने पर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारी अजय चौहान ने बताया के इस कार्य को पूरा होने में करीब 6 महीने का समय लगेगा। होटल मालिकों से क्या बात हुई थी इस संबंधी उन्होंने कहा कि उनको इस संबंधी कोई जानकारी नहीं है।
इस क्षेत्र में बहुत सारे होटल बने हुए हैं। जिम आने वाले ग्राहक अपने वाहन सड़क के किनारे पर ही पार्क करते हैं। नगर कौंसिल द्वारा जब भी किसी होटल का नक्शा पास किया जाता है तो उसे पास करने से पहले यह देखा जाता है कि इस होटल में वाहनों को खड़े करने के लिए पार्किंग की व्यवस्था रखी गई है या नहीं। अगर पार्किंग की जगह नहीं छोड़ी जाती तो वह नक्शा पास नहीं हो सकता। जिस संबंधी जानकारी लेने के लिए कि यहां पर होटलों के नक्शे पास हुए हैं या शोरूम के, यह जानकारी लेने के लिए जब नगर कौंसिल जीरकपुर के कार्यकारी अधिकारी रवनीत सिंह से फोन पर बात करने के लिए उनका फोन किया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।
यहां पर यह बात भी वर्नणीय है के धुंध ज्यादा होने के कारण जीरकपुर शहर में आजकल दुर्घटनाएं बहुत हो रही हैं। यहां पर ड्रेन बनाने का कार्य चल रहा है और गहरी खाई की खुदाई की जा चुकी है लेकिन इस खाई के आसपास किसी भी तरह की कोई रिफ्लेक्टर टेप आदि नहीं लगाई गई। जिससे धुंध के चलते कोई भी वाहन इस खाई में गिरकर हादसा ग्रस्त हो सकता है और यहां पर कोई भी बड़ा हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता।
यह पढ़ें:
भक्ति मार्ग को ही अपने जीवन का अंग बनाया श्रीमति सरिता परमार ने
जीरकपुर-अंबाला फ्लाईओवर के नीचे दो पहिया वाहनों के लिए बने अवैध कट दे रहे हैं हादसों को निमंत्रण
भाजपा पंजाब द्वारा भाजपा सोशल मीडिया प्रकोष्ठ पंजाब की टीम घोषित