एक्ट्रेस-मॉडल पूनम पांडे की कैंसर से मौत; 32 साल में जिदंगी खत्म, हॉट-बोल्ड दिखने में हद पार की, लोगों ने ट्रोल किया, पॉर्न केस में चर्चा
Hot And Bold Actress-Model Poonam Pandey Death By Cervical Cancer At Age 32
Poonam Pandey Death: एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे को लेकर शॉकिंग खबर सामने आई है। पूनम पांडे की शुक्रवार सुबह मौत हो गई है। पूनम पांडे की मौत की खबर उनके आधिकारिक इंस्टा अकाउंट पर दी गई है। बताया जाता है कि, पूनम पांडे सर्वाइकल कैंसर से जूझ रहीं थीं। इलाज के बावजूद पूनम पांडे की जान नहीं बचाई जा सकी। 32 साल की उम्र में ही पूनम पांडे ने दुनिया को अलविदा कह दिया। पूनम पांडे मूल रूप से उत्तर प्रदेश के कानपुर (Poonam Pandey Kanpur) की रहने वाली थीं। पूनम पांडे अपना करियर बनाने के लिए मुंबई आईं थीं।
बोल्डनेस को लेकर हमेशा ट्रोल होती रहीं पूनम पांडे
पूनम पांडे ने मुंबई आकर मॉडल बनकर अपने करियर की शुरुवात की थी। पूनम पांडे एक बेहद चर्चित मॉडल थीं और उन्होने साल 2013 में बॉलीवुड में कदम रखा। पूनम पांडे ने बॉलीवुड में पहली फिल्म नशा की। हालांकि, बॉलीवुड में पूनम पांडे का सफर बुलंदियों पर नहीं चढ़ सका। पूनम एक एक्ट्रेस के तौर पर कामयाब नहीं हो पाईं लेकिन पूनम पांडे ने हमेशा ही अपने सेक्सी अंदाज़ और हाई बोल्डनेस को लेकर देश-दुनिया में खूब सुर्खियां बटोरीं।
दरअसल पूनम पांडे सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हुए लगातार अपनी बेहद हॉट तस्वीरें और वीडियोज़ शेयर किया करती थीं। पूनम पांडे की बोल्डनेस को देख उन्हें कई लोगों ने ट्रोल भी किया लेकिन लोगों की ट्रोलिंग से पूनम पांडे को तनिक भी फर्क नहीं पड़ा। बेबाक अंदाज में लोगों को जवाब देते हुए पूनम पांडे अपनी बोल्डनेस पर कायम रहीं और वही करती रहीं जो वह चाहती थीं। सोशल मीडिया के अलावा एयरपोर्ट और लोगों के बीच भी पूनम पांडे को हमेशा काफी ज्यादा बोल्ड और हॉट अंदाज में देखा गया।
कहा था- रात को मेरी वीडियो देखते हैं, सुबह ट्रोल करते हैं
लोगों द्वारा ट्रोल होने पर एक बार पूनम पांडेय ने कहा था कि, लोग रात को मेरी फोटोज व वीडियोज देखते हैं और सुबह उठकर मुझे ट्रोल करते हैं। पूनम पांडेय (Poonam Pandey) ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था कि अगर लोग मुझे इसलिए बेशर्म कहते हैं या मानते हैं कि मैं कपड़े उतार अपना जिस्म दिखाती हूं तो मैं उनकी इस धारणा से कतई सहमत नहीं हूं। पूनम का कहना था कि मेरा तो यह मानना है कि जो लोग दूसरों को बेइज्जत करते हैं, उन्हें बुरा महसूस करवाते हैं, असल में वह सच्चे बेशर्म हैं। पूनम पांडे ने कहा कि मुझे बेशर्म कहने वाले ये कौन लोग हैं, वह जो मेरी सेक्सी और हॉट फोटोज व वीडियोज को देखते हैं, उन्हें डाउनलोड करते हैं और फिर गंदी बातें करते हैं।
पूनम पांडेय का कहना था कि, अगर मुझे लोग नहीं देखना पसंद करते, नहीं देखना चाहते तो फिर लाखों-लाखों में व्यूज और लाइक्स कहां से आ जाते हैं. कौन हैं ये। पूनम ने कहा कि ये लोग रात को मेरी वीडियो देखते हैं और सुबह उठने के बाद मुझे ट्रोल करना शुरू कर देते हैं, मेरे खिलाफ बोलते हैं। अब बताओ बेशर्म कौन है, वो या मैं। पूनम ने आगे कहा ये समाज सबके बारे में बातें करता रहता है। किसी को कुछ कहता है किसी को कुछ। लेकिन यह मेरी जिंदगी है। मैं कैसे कपड़े पहनती हूं। मैं क्या करती हूं, मैं क्या करूंगी। यह मेरी जिम्मेदारी है और मैं जानती हूं कि मुझे अपनी लाइफ कैसे हैंडल करनी है। लोगों को कोई हक नहीं कि वो मुझे बताएं कि मुझे क्या करना है।
पॉर्न केस को लेकर चर्चा में रहीं पूनम पांडे
पूनम पांडे अपने अलग और बेबाक अंदाजी जवाब के लिए तो चर्चा में थीं हीं लेकिन वह तब और ज्यादा चर्चा में आ गईं थीं। जब शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के पोर्न वीडियोज़ बनाने के मामले में पूनम पांडेय ने बयानबाजी की थी। पूनम पांडेय ने राज कुंद्रा पर गंभीर आरोप लगाए थे। पूनम पांडेय का कहना था कि राज कुंद्रा ने उनका गलत इस्तेमाल किया और बदनाम किया। पूनम पांडेय ने कहा था कि राज कुंद्रा ब्लैकमेल करते थे। मालूम रहे कि, राज कुंद्रा की गिरफ्तारी भी हुई थी।