मेजबान श्री जेजेटी युनिवर्सिटी झुंझुनूं बनी नार्थ वेस्ट इंटर युनिवर्सिटी क्रिकेट चैंपियन

मेजबान श्री जेजेटी युनिवर्सिटी झुंझुनूं बनी नार्थ वेस्ट इंटर युनिवर्सिटी क्रिकेट चैंपियन

North West Inter University Cricket Champion

North West Inter University Cricket Champion

: फाइनल मुकाबले में शेखावटी युनिवर्सिटी सीकर को 7 विकेट से हराया
: एमडीयू रोहतक तीसरे स्थान पर, युनिवर्सिटी चेयरपर्सन ने विजेताओं को किया सम्मानित

झुंझुनूं। North West Inter University Cricket Champion: आठ दिन से चल रही नार्थ वेस्ट जोन इंटर युनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में मेजबान श्री जेजेटी युनिवर्सिटी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावटी युनिवर्सिटी सीकर को 7 विकेट से हराकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। टूर्नामेंट में शेखावटी युनिवर्सिटी सीकर ने दूसरा और एमडीयू रोहतक ने तीसरा स्थान हासिल किया। विजेताओं को युनिवर्सिटी चेयरपर्सन डाॅ विनोद टिबडेवाला व प्रेजीडेंट डाॅ देवेंद्र सिंह ढुल ने ट्राफी देकर सम्मानित किया।

डाॅ विनोद कुमार दुर्गादत्त टिबडेवाला खेल संकुल में हुए फाइनल मुकाबले में श्री जेजेटी युनिवर्सिटी झुंझनुं ने टाॅस जीतकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावटी युनिवर्सिटी सीकर को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी कर रही शेखावटी युनिवर्सिटी के बल्लेबाज मेजबान युनिवर्सिटी के तेज और स्पिन आक्रमण का सामना नहीं कर पाए और 4 विकेट महज 22 रन के स्कोर पर गंवा दिए। सोनू छिक्कारा, निखिल और विकल्प की कसी हुई गेंदबाजी ने शेखावटी युनिवर्सिटी के बल्लेबाजों को दबाव से बाहर निकलने ही नहीं दिया और 18.4 ओवर में 98 रन पर पूरी टीम को आउट कर दिया। मेहमान टीम की ओर से अंकुश ने 35 गेंद पर 31 रन और विनय ने 12 गेंद पर 14 रन बनाए। जबकि श्री जेजेटी युनिवर्सिटी झुंझुनूं की ओर से सोनू ने 3.4 ओवर में 20 रन देकर 4 विकेट, विकल्प ने 3 ओवर में 11 रन देकर 3 विकेट और निखिल ने 3 ओवर में 16 रन देकर दो विकेट चटकाए। 98 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्री जेजेटी युनिवर्सिटी के कप्तान व सलामी बल्लेबाज लक्ष्य दलाल पहले ओवर में एक चौका लगाने के बाद आउट हो गए। इसके बाद सलामी बल्लेबाज जतिन कादयान ने 2 छक्के व 3 चौके की मदद से 32 गेंद पर 35 रन और गौरव ने 5 चौके व 1 छक्के की मदद से 45 गेंद पर 39 रन बनाकर टीम को जीत के नजदीक पहुंचाया। उनके विकेट गिरने के बाद रजत और भारत की जोडी ने 16.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 102 रन बनाते हुए टीम को 7 विकेट से जीत दिलाई। फाइनल मुकाबले में इस बडी जीत के साथ मेजबान श्री जेजेटी युनिवर्सिटी झुंझुनूं नार्थ वेस्ट जोन इंटर युनिवर्सिटी क्रिकेट चैंपियन बन गई। टूर्नामेंट आयोजन सचिव डॉ अरुण कुमार ने बताया कि टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी झुंझुनूं के जतिन कादयान, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज सोनू छिक्कारा, फाइनल मुकाबले के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज शेखावटी यूनिवर्सिटी सीकर के रोहित खीचड़ व सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी के गौरव गौड़ को चुना गया।

यह पढ़ें:

चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों को दी कड़ी चेतावनी; कहा- चुनाव प्रचार में यह काम कतई न किया जाए, बर्दाश्त नहीं होगा

दिल्ली के पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया को बड़ी राहत; अब सप्ताह में एक बार कर सकेंगे यह काम, राऊज एवेन्यू कोर्ट ने दिया आदेश

फ्लाइट के अंदर ये क्या.... क्रू मेंबर ने देखे यूज किए हुए कंडोम और गंदे अंडरवियर!