मेजबान श्री जेजेटी युनिवर्सिटी ने केआईआईटी भुवनेश्वर को 46 रन से दी मात
BREAKING
चंडीगढ़ में सरकारी छुट्टी का ऐलान; इस दिन बंद रहेंगे सभी सरकारी दफ्तर और इंस्टिट्यूट, प्रशासन ने जारी की अधिसूचना, यहां देखें हिमाचल CM की डिमांड: EVM से न हों चुनाव; सुक्खू बोले- बैलेट पेपर पर चुनाव हों तो शक दूर हो जाये, उधर प्रतिभा सिंह के विचार अलग दिल्ली के बुजुर्गों के लिए बड़ा ऐलान; चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दांव, AAP सरकार से हर महीने मिलेंगे इतने रुपए, जानिए महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले का इस्तीफा; चुनाव में करारी हार के बाद पार्टी में उठापटक, लीडरशिप में केवल 16 सीटें ही आईं लोकसभा में सत्र के पहले दिन ही विपक्ष का हंगामा, VIDEO; सदन की कार्यवाही इस तारीख तक स्थगित, राज्यसभा में भी कार्यवाही रुकी

मेजबान श्री जेजेटी युनिवर्सिटी ने केआईआईटी भुवनेश्वर को 46 रन से दी मात

Defeated KIIT Bhubaneswar

Defeated KIIT Bhubaneswar

जौनपुर युनिवर्सिटी के हाथों 6 विकेट से हारी एलपीयू फगवाड़ा
संबलपुर युनिवर्सिटी ने सीएसएमयू कानपुर को आठ विकेट से हराया

नई दिल्ली/झुंझुनूं। Defeated KIIT Bhubaneswar: अखिल भारतीय विश्वविद्यालय संघ व श्री जगदीशप्रसाद झाबरमल टिबडेवाला विश्वविद्यालय के सौजन्य से आयोजित की जा रही ऑल इंडिया इंटर युनिवर्सिटी क्रिकेट (पुरूष वर्ग) चैंपियनशिप के दूसरे दिन हुए लीग मुकाबलों में मेजबान श्री जेजेटी युनिवर्सिटी झुंझुनूं ने केआईआईटी युनिवर्सिटी भुवनेश्वर को 46 रन से मात दी, जबकि संबलपुर युनिवर्सिटी ने सीएसएम युनिवर्सिटी कानपुर को आठ विकेट से हराया। वहीं लवली प्रोफेशनल युनिवर्सिटी फगवाड़ा अपना पहला मुकाबला वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल युनिवर्सिटी जौनपुर से 6 विकेट से हार गई।

आज यहां जानकारी देते हुए चैंपियनशिप के आयोजन सचिव डॉ अरूण कुमार ने बताया कि पूल ए में कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नालॉजी युनिवर्सिटी (केआईआईटी) भुवनेश्वर ने पहले टॉस जीतकर मेजबान श्री जेजेटी युनिवर्सिटी को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। सलामी बल्लेबाज जतिन कादयान और अमित दलाल शुरू से ही केआईआईटी युनिवर्सिटी के गेंदबाजों पर हावी होते हुए शतकीय पारी की और 12 ओवर में स्कोर बोर्ड पर 126 रन लगा दिए। 46 गेंद पर 2 छक्के व 7 चौके की मदद से 60 रन बनाने के बाद अमित दलाल नितीश की गेंद पर विकेटकीपर विश्वजीत के हाथों स्टंप हो गए। वहीं दूसरे छोर से जतिन कादयान ने 8 छक्के, 5 चौके की मदद से 56 गेंद पर 102 रन की शानदार पारी खेली और अपना पहला व चैंपियनशिप का दूसरा शतक लगाया और अपनी टीम के स्कोर को 20 ओवर में 3 विकेट पर 198 रन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। बडे लक्ष्य का पीछा करने उतरी केआईआईटी भुवनेश्वर के सलामी बल्लेबाज प्रशांत (5) और राजेश (7) को सोनू छिक्कारा ने दो लगातार ओवर में आउट करके टीम को बैकफुट पर ला दिया। सुदर्शन व नितीश के 30-30 रन और मणितेज मोहंती के 28 रन की बदौलत मेहमान टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 152 रन ही बना सकी और मैच 46 रन से हार गई। 

पूल सी के मुकाबले में एलपीयू फगवाड़ा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मयंक के 25 रन और जसवीर के 18 रन की उपयोगी पारी की बदौलत 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 114 रन बनाए। जौनपुर युनिवर्सिटी की ओर से अमर चौधरी ने 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट और सौरभ ने 1 ओवर में 2 रन देकर 2 विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वीबीएसपीयू जौनपुर ने सलामी बल्लेबाज त्रिप्रेश की 5 छक्के व 8 चौके से सजी शानदार अर्धशतकीय पारी (42 गेंद पर 82 रन) की बदौलत 14 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया और छह विकेट से जीत दर्ज की। पूल बी के मुकाबले में संबलपुर युनिवर्सिटी से टॉस हारकर छत्रपति साहू जी महाराज युनिवर्सिटी कानपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अमन (32) व उत्कर्ष (25) की उपयोगी पारी से 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 144 रन बनाए। संबलपुर युनिवर्सिटी की ओर से सुजल, वैभव और रोहित 2-2 विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी संबलपुर युनिवर्सिटी की टीम ने सुजल की शानदार अर्धशतकीय पारी (नाबाद 71 रन) व मोहम्मद कैफ के 28 रन की मदद से मैच आठ विकेट से जीत लिया।