मिश्रित मुकाबलों में मेजबान जेजेटी यूनिवर्सिटी के खिलाड़ियों का दबदबा जारी

मिश्रित मुकाबलों में मेजबान जेजेटी यूनिवर्सिटी के खिलाड़ियों का दबदबा जारी

All India Inter University Grappling competitions

All India Inter University Grappling competitions

ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी ग्रेपलिंग में तीसरे दिन जारी रहे मुकाबले 

झुंझुनूं। All India Inter University Grappling competitions: ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी ग्रेपलिंग टूर्नामेंट में रविवार को महिला व पुरूष वर्ग में हुए मुकाबलों में मेजबान श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी झुंझुनूं का दबदबा जारी रहा। तीसरे दिन दोनों वर्गों में दो दर्जन से अधिक भारवर्गों में मुकाबले खेले गए। 

आज यहां जानकारी देते हुए खेल निदेशक डॉ अरुण कुमार ने बताया कि महिला वर्ग में नो गी इवेंट के 50 किलोग्राम भारवर्ग में श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी झुंझुनूं की शीतल ने गोल्ड मेडल, आईएएसई यूनिवर्सिटी सरदार शहर के दीपिका ने सिल्वर मेडल, एसजीएस यूनिवर्सिटी देसार की मल्लाह अंजलि व वीएनएसजी यूनिवर्सिटी सूरत की पूजा सैनी ने ब्रांज मेडल जीता। 46 किलोग्राम से कम भारवर्ग में देश भगत यूनिवर्सिटी खन्ना की सपना ने गोल्ड मेडल, श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी झुंझुनूं की खुशी ने सिल्वर मेडल, यूनिवर्सिटी ऑफ जम्मू की मैरी व वीबीएसपी यूनिवर्सिटी जौनपुर की रेणु यादव ने ब्रांज मेडल जीता। 54 किलोग्राम से कम भारवर्ग में वीएनएसजी यूनिवर्सिटी सूरत की कृष्णा उमेश कुमार राणा ने गोल्ड मेडल, श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी झुंझुनूं की प्रेरणा ने सिल्वर मेडल, यूनिवर्सिटी ऑफ कोटा की बिमला गुर्जर व सुरेश ज्ञान विहार यूनिवर्सिटी जयपुर की तन्वी ने ब्रांज मेडल जीता। 70 किलोग्राम से कम भारवर्ग में एचएसएनसी यूनिवर्सिटी मुंबई की फरिया जिजिना ने गोल्ड मेडल, श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी झुंझुनूं की वंशु ने सिल्वर मेडल, देश भगत यूनिवर्सिटी खन्ना की रीना व केएन मोदी यूनिवर्सिटी की भारती ने ब्रांज मेडल जीता। पुरूष वर्ग में नो गी इवेंट में 50 किलोग्राम से कम भारवर्ग में देश भगत यूनिवर्सिटी खन्ना के विक्रम ने गोल्ड मेडल, श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी झुंझुनूं के मयंक ने सिल्वर मेडल, डॉ भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी आगरा के कमल सिंह व प्रताप यूनिवर्सिटी जयपुर के आशीष ने ब्रांज मेडल जीता। 54 किलोग्राम भारवर्ग में श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी के अरूण ने गोल्ड मेडल, वीएसपीएस नल्लौर आंध्र प्रदेश के एम नरेंद्र ने सिल्वर मेडल, एसजीवी यूनिवर्सिटी जयपुर के बिजेंद्र गुर्जर व प्रताप यूनिवर्सिटी जयपुर के पंकज ने ब्रांज मेडल जीता। 

उन्होंने कहा कि पुरुष वर्ग के गी इवेंट के 46 किलोग्राम से कम भारवर्ग में एमजेआर यूनिवर्सिटी बरेली के शिवम ने गोल्ड मेडल, श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी झुंझुनूं के कुणाल ने सिल्वर मेडल, प्रताप यूनिवर्सिटी राजस्थान के हुकमराम व एसआर यूनिवर्सिटी अलवर के मनोज गोदारा ने ब्रांज मेडल जीता। 50 किलोग्राम से कम भारवर्ग में एमजेपीआर यूनिवर्सिटी बरेली के दुर्बेश ने गोल्ड मेडल, श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी झुंझुनूं के मयंक ने सिल्वर मेडल, एमपीएसपी यूनिवर्सिटी पटियाला के ओमप्रकाश व एसईएस यूनिवर्सिटी सूरत के अजय परमार ने ब्रांज मेडल जीता। 54 किलोग्राम से कम भारवर्ग में श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी झुंझुनूं के अरूण ने गोल्ड मेडल, गुरूग्राम यूनिवर्सिटी गुरूग्राम के सौरभ कुमार ने सिल्वर मेडल, आईएएसई यूनिवर्सिटी सरदार शहर के महिपाल चोयाल व आरएनटी यूनिवर्सिटी मध्य प्रदेश के अर्जुन सिंह ने ब्रांज मेडल जीता। वहीं 62 किलोग्राम भारवर्ग में श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी के अरुण ने गोल्ड मेडल, सीबीएलयू भिवानी के सुनील कुमार ने सिल्वर मेडल, एसजीएस यूनिवर्सिटी के त्यागराज पाटिल व एमजेपीआर यूनिवर्सिटी बरेली के हिमांशु यादव ने ब्रांज मेडल जीता। 70 किलोग्राम भारवर्ग में सीडीएलयू सिरसा के मनीष कुमार ने गोल्ड मेडल, श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी के जितेश कुमार ने सिल्वर मेडल, 58 किलोग्राम भारवर्ग में देश भगत यूनिवर्सिटी खन्ना के विशाल ने गोल्ड मेडल व यूनिवर्सिटी ऑफ जम्मू के रोहित ने सिल्वर मेडल जीता।

यह पढ़ें:

विश्व प्रसिद्ध विद्यासागर जी महाराज पंचतत्व में विलीन; आखिरी दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा, यहां VIDEO देखिए

विद्यासागर महाराज में अपार श्रद्धा रखते थे PM मोदी; समाधि लेने पर दुखी, दिल्ली में BJP अधिवेशन के मंच पर याद कर मौन हुए

ब्रह्मलीन हुए दिगंबर जैन मुनि विद्यासागर जी महाराज; छत्तीसगढ़ के चन्द्रगिरि तीर्थ में शरीर त्यागा, धरती पर धर्म के ध्वज वाहक थे