पंजाब में भीषण सड़क हादसा; बेकाबू ट्रक ने श्रद्धालुओं को कुचला, 8 की मौत, कई घायल, खुरालगढ़ साहिब में माथा टेकने निकले थे
Punjab Hoshiarpur Devotees Truck Accident
Punjab Hoshiarpur Devotees Truck Accident: पंजाब के होशियारपुर जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। जिले के गढ़शंकर उपमंडल में एक बेकाबू ट्रक ने अनेक श्रद्धालुओं को कुचल डाला। जहां हादसे में 8 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि कई अन्य श्रद्धालु घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। घायलों में भी कुछ की हालत गंभीर है। फिलहाल सबका इलाज चल रहा है।
इधर हादसे के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने हादसे को लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है और सभी शवों को कब्जे में लेते हुए घायलों का हाल-चाल जाना है। पुलिस हादसे में ट्रक चालक के खिलाफ बनती कार्रवाई कर रही है।
खुरालगढ़ साहिब में माथा टेकने निकले थे
हादसे के बाद मौके पर पहुंचे डीएसपी दलजीत सिंह खाख ने जानकारी देते हुए बताया कि, सभी श्रद्धालु बैसाखी के अवसर पर खुरालगढ़ साहिब में माथा टेकने निकले थे। श्रद्धालुओं की संगत माथा टेकने जा ही रही थी कि इसी बीच रास्ते में अनियंत्रित हुए एक ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।
हादसे में मरने वाले सभी श्रद्धालु उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं। बतादें कि, होशियारपुर जिले में इससे पहले भी कई बड़े हादसे सामने आ चुके हैं। अभी हाल ही में हुए एक हादसे में कई लोगों की मौत हो गई थी।
यह भी पढ़ें- पंजाब में एक और टोल बंद, VIDEO; CM भगवंत मान ने फ्री किया, बोले- लोगों के रोजाना 3 लाख 80 हजार रुपए बचेंगे