ओडिशा ट्रेन हादसे पर एक्शन में PM; मोदी ने दिल्ली में बुलाई हाई लेवल मीटिंग, आज ही बालासोर पहुंच रहे, खुद जायजा लेंगे
Horrific Train Accident in Odisha Live Updates
Horrific Train Accident in Odisha: ओडिशा के बालासोर में तीन ट्रेनों के साथ हुआ हादसा बेहद भयावह है। इस हादसे ने पूरे देश को दहलाकार रख दिया है। देश ही नहीं दुनिया के अन्य हिस्से भी इस हादसे को देखकर कांप गए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, हादसे में अबतक 250 के करीब लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 1000 के करीब लोग घायल बताए जा रहे हैं। जिनमें से कइयों की हालत नाजुक है।
इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे की पल-पल की जानकारी ली है। ट्रेन हादसे पर पीएम मोदी एक्शन में हैं। पीएम मोदी ने हादसे को लेकर दिल्ली में हाई लेवल मीटिंग बुलाई है। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि, पीएम मोदी ओडिशा के बालासोर भी आज ही पहुंचेंगे। जहां वह हादसास्थल का जायजा लेंगे और इसके बाद अस्पतालों में भर्ती घायलों का हालचाल जानेंगे।
आपको बतादें कि, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान पहले से ही बालासोर पहुंचे हुए हैं। वहीं इस हादसे को देखते हुए बीजेपी ने अपने सारे कार्यक्रम भी रद्द कर दिए हैं। ये कार्यक्रम बीजेपी के केंद्र सरकार में 9 वर्ष पूरे होने पर आयोजित किए गए थे।
रेल मंत्री बोले- हादसे की हाई लेवल जांच होगी
बालासोर पहुंचे केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि, यह बहुत बड़ा हादसा है। इस हादसे की हाई लेवल जांच होगी। यह जांच की जाएगी कि हादसा मानवीय खामी से हुआ है या कोई तकनीकी खामी से। रेल मंत्री ने कहा कि, सभी दिवंगत आत्माओं के लिए हमारी संवेदनाएं हैं। सरकार उनके परिवारों और हादसे में घायलों को हर संभव मदद करेगी। इधर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी हादसे में घायल लोगों से मुलाकात की है। ओडिशा में राजकीय शोक भी घोषित कर दिया गया है।
ओडिशा ट्रेन हादसे की पूरी कहानी, कैसे क्या हुआ?
बतादें कि, ओडिशा के बालासोर में यह ट्रेन हादसा शुक्रवार देर शाम को हुआ। बालासोर में बाहानगा बाजार रेलवे स्टेशन के नजदीक 12864 बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे अचानक पटरी से उतर गए। पटरी से उतरे ये डिब्बे ट्रैक पर इधर-उधर जा बिखरे। जहां इन डिब्बों से 12841 शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस की भीषण टक्कर हो गई और इस ट्रेन के डिब्बे भी पटरी से उतरकर पलट गए। इसके साथ ही दोनों ट्रेनों की टक्कर एक मालगाड़ी से भी हो गई। जिसके चलते एक्सप्रेस ट्रेनों के डिब्बों के चीथड़े उड़ गए।
हादसे के बाद कानों को चीर देने वाली चीख-पुकार मौके पर मची हुई थी। कई लोगों के शरीर ट्रेन के डिब्बों की तरह पिच्ची उड़ चुके थे। देखने वाले बताते हैं कि, लोगों के सिर, हाथ-पैर कटकर अलग पड़े हुए थे। हादसे के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने ट्रेन में मौके पर पहुंचकर मदद की। ट्रेन में फंसे लोगों को बाहर निकाला। इसके साथ ही लोग मानवता की मिसाल पेश करते हुए खून देने के लिए अस्पताल भी पहुंचे। बतादें कि, हादसे के बाद रेलवे, NDRF,SDRF और तमाम राहत-बचाव टीमें भी राहत-बचाव अभियान के लिए मौके पर पहुंची चुकी थीं। सेना के जवान भी मौके पर मौजूद रहे।
लाशें इकट्ठा की जा रहीं