आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा, कार और बस की टक्कर में 6 लोगों की मौत, 45 घायल

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा, कार और बस की टक्कर में 6 लोगों की मौत, 45 घायल

Etawah Road Accident

Etawah Road Accident

Etawah Road Accident: उत्तर प्रदेश के लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर एक बार फिर बड़ा हादसा हुआ है. सैफई के पास उसराहार थाना क्षेत्र में लखनऊ से आगरा की ओर आ रही एक तेज रफ्तार डबल डेकर बस ने आगे चल रही कार में टक्कर मार दी. यह हादसा इतना तेज था कि कार के परखच्चे उड़ गए और चेसिस समेत पूरी कार सड़क से उछलकर एक्सप्रेस वे से नीचे खाई में जा गिरी. इस हादसे में कार में सवार तीन लोगों के अलावा बस में बैठे तीन लोगों की भी मौत हो गई.

इस हादसे में बस में सवार 30 यात्री बुरी तरह से जख्मी हो गए. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को बस में से निकालकर सैफई के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया है. यह हादसा शनिवार-रविवार की रात करीब एक बजे की है. पुलिस के मुताबिक डबल डेकर बस लखनऊ से दिल्ली की ओर तेज रफ्तार में जा रही थी. उसराहार थाना क्षेत्र में एक्सप्रेस वे पर आगे चल रही कार को इस बस ने टक्कर मार दिया. हादसे के वक्त बस में मौजूद सभी यात्री सो गए थे.

खाई में गिरी कार

चूंकि हादसा इतना तेज हुआ कि किसी को कुछ समझ में नहीं आया और लोग ऊपर से नीचे गिरने लगे. बस के केबिन में बैठे यात्रियों ने बताया कि आगे चल रही कार में टक्कर इतना तेज हुआ कि पूरी कार के परखच्चे उड़ गए. टक्कर लगते ही कार जोर से हवा में उड़ी और एक्सप्रेस वे के नीचे खाई में जा गिरी. इस हादसे में कार में सवार सभी 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बस में बैठे 3 लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक लोग जख्मी हो गए.

एक घायल की नहीं हो सकी पहचान

इनमें भी करीब आधा दर्जन लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है. पुलिस ने बताया कि इस हादसे में मृत 5 लोगों की पहचान हो चुकी है, हालांकि अभी भी एक मृतक की पहचान बाकी है. बता दें कि जुलाई महीने में ही लखनऊ आगरा एक्सप्रेस पर तीन बड़े हादसे हो चुके हैं. इन हादसों में एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत हुई है. जबकि पांच दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं. इसी प्रकार जून महीने में चार हादसे हुए थे. उन हादसों में भी करीब डेढ़ दर्जन मौतें हुई थीं.