दिवाली पर जाल बिछाए बैठी है मौत? आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बस और ट्रक में भीषण टक्कर, कई मरे, करीब 42 घायल
Horrific Collision Between Bus And Truck On Agra-Lucknow Expressway
Horrific Collision Between Bus And Truck : अभी बीते दिन ही मध्य प्रदेश (MP) के रीवा में एक बस और ट्रक की जोरदार टक्कर में 15 लोगों की मौत की खबर सामने आई थी और अब फिर से ऐसा ही हादसा हुआ है| मानो ऐसा लगता है कि जैसे दिवाली पर मौत अपना जाल बिछाकर बैठी हो|
दरअसल, आज सुबह तड़के उत्तर प्रदेश (UP) के इटावा जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे (Agra-Lucknow Expressway) पर एक स्लीपर बस (Bus) और एक ट्रक (Truck) में भीषण टक्कर (Accident) हो गई| हादसे में बस के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए| वहीं इस हादसे में मौके पर ही 4 लोगों ने अपनी जान गवाई है जबकि करीब 42 लोग घायल हैं। जिन्हें इलाज के लिए सैफई के पीजीआई अस्पताल में एडमिट किया गया है|
गोरखपुर से अजमेर जा रही थी बस
जानकारी के मुताबिक, बस के साथ यह हादसा शनिवार की रात करीब 2:30 बजे हुआ| बस गोरखपुर से यात्रियों को लेकर अजमेर जाने के लिए निकली थी| लेकिन हादसे ने मंजिल तक नहीं पहुंचने दिया| बताते हैं कि, मरने वाले चार लोगों में दो सवारी (एक बच्ची थी) और बस और ट्रक के दोनों चालक शामिल हैं| हादसे के बाद पुलिस और प्रशासन के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए थे|
वीडियो
यह पढ़ें - अरे गजब! पत्थर मारने जा रहा था शख्स, बंदर ने WWE स्टाइल में जमीन पर पटक दिया
यह पढ़ें - जरा सुनिए! क्या आप भी खा रहे काजू? कहीं वह नकली तो नहीं, फटाफट जान लीजिए