चंडीमंदिर टोल प्लाजा के फ्लाईओवर पर भीषण हादसा
- By Vinod --
- Thursday, 19 Sep, 2024

Horrific accident on flyover of Chandimandir toll plaza
Horrific accident on flyover of Chandimandir toll plaza- पंचकूला। चंडीमंदिर फ्लाईओवर पर एक भीषण हादसा घटित हुआ है, जिसमें 19 साल के स्टूडेंट की मौत हो गई जबकि 3 अन्य दोस्त गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायलों की उम्र 18 से 20 साल बताई जा रही है। यह हादसा गुरुवार तड़के 3 बजे चंडीमंदिर टोलप्लाजा के फ्लाईओवर पर घटित हुआ। पंचकूला से कार में पिंजौर की तरफ घूमने निकले 4 दोस्तों की तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर आगे जा रहे ट्रक के पिछले हिस्से में घुस गई।
हादसा होते ही मौके पर चीखपुकार मच गई। टोल प्लाजा से कर्मचारी और वाहन चालक मदद के लिए दौड़े। लोगो ने चारों बच्चों को कार के अंदर से बहुत मुश्किल से निकाला और चारो को सेक्टर 6 हॉस्पिटल लाया गया। अस्पताल में 19 साल के अंश की हॉस्पिटल में पहुंचने से पहले मौत हो गई। रिहान ( 17) की हालत ज्यादा गंभीर होने के चलते पीजीआई रेफर किया गया। मगर बाद में परिवार वाले रिहान को फोर्टिस हॉस्पिटल मोहाली ले गए।
वहीं सक्षम और संयम जिनकी उम्र 18 और 20 है। उनका इलाज सेक्टर 6 हॉस्पिटल चल रहा है। दोनों को अभी होश नही आया है। पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लेते हुए ट्रक को कब्जे में ले लिया। चालक के बारे तफ्तीश जारी थी। मामले की शुरुआती जांच ।इन सामने आया कि ट्रक का चालक गुजरात से माल लेकर हिमाचल बद्दी वाली तरफ जा रहा था। टोल प्लाजा से पहले ही कर पीछे से टकराई। चारों बच्चे कार में लहूलुहान हालत में कार में फंसे हुए थे। तभी लोगो ने बच्चों को निकाला और पुलिस को दुर्घटना की जानकारी दी गई। बताया जा रहा है कि चालक ने हादसा होनेके बाद पुलिस को सूचित किया और टोल प्लाजा के लोग भी मदद के लिए बुलाए।
चंडीमंदिर थाने से जांच अधिकारी विकास लाठर ने बताया कि सभी बच्चे पड़ने वाले है। जिनमें तीन बच्चे सेक्टर 4 के सतलुज स्कूल में पड़ते है। एक स्टूडेंट सेक्टर एक के सरकारी कॉलेज में पढ़ाई करता है।
- a horrific accident on the flyover of chandimandir toll plaza
- a speeding car rammed into the truck going ahead
- one of the 4 friends died
- 3 were seriously injured
- 3 students were said to be from sutlej school and one from sector 1 college
- police captured the truck started investigation by taking
- viral news
- breaking news
- accident news