घर में आग लगने से भीषण हादसा, चार बच्चों समेत 5 की दर्दनाक मौत, CM योगी ने जताया दुख

घर में आग लगने से भीषण हादसा, चार बच्चों समेत 5 की दर्दनाक मौत, CM योगी ने जताया दुख

Fierce fire in Kushinagar

Fierce fire in Kushinagar

कुशीनगर: Fierce fire in Kushinagar: रामकोला थाने के माघी मठिया में लोमहर्षक घटना घटित हुई। बुधवार की दोपहर लगभग बजे आग लगने से सात घर जल गए। एक ही परिवार के सात लोगों की जिंदा जलकर मृत्यु (burning to death) हो गई। मरने वालों में मां, चार बेटियां व सास-ससुर शामिल हैं। डीएम ने सरकार की ओर पीड़ित परिवारों को चार-चार लाख रुपये अहेतुक सहायता देने की घोषणा की।

अज्ञात कारणों से नबी हसन के घर में आग लग गई। देखते ही देखते आग गफ्फार, जालिम, ईशा, रेयाज फिरोज के घर को भी चपेट में ले ली। पिलर सहारे बने शेर मुहम्मद के कटरैन के घर को आग की लपटों ने चारों आरे से घेर लिया और धू-धू कर जलने लगा।

घर में मौजूद दिव्यांग फातिमा (30 वर्ष) को अपनी पुत्री रोकही (6 वर्ष), आमिना (चार वर्ष), आयशा (2 वर्ष) व खतीजा (2 माह) को लेकर बाहर निकलने तक का मौका नहीं मिला और घर में जलकर मर गए। घर के दूसरे कमरे में मौजूद ससुर शफीद (70 वर्ष) व सास मोतीरानी (67 वर्ष) गंभीर रूप से झुलसे गए। दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी भी मृत्यु हो गई।

जिलाधिकारी रमेश रंजन, एसपी धवल जायसवाल, एडीएम देवी दयाल वर्मा, एसडीएम महात्मा सिंह ने पीड़ित परिवारों को अहेतु सहायता देने के साथ ही बचाव कार्य जुट गए। डीएम ने सरकार की ओर चार लाख रुपये अहेतुक सहायता देने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने जताई शोक संवेदना (Chief Minister expressed condolences)

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर अगलगी से हुई जनहानि पर गहरा दुख जताया। दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। जिला प्रशासन को युद्ध स्तर पर राहत-बचाव कार्य संचालित करने एवं प्राथमिकता के साथ घायलों के समुचित उपचार हेतु निर्देश दिया है।

यह पढ़ें:

यूपी निकाय चुनाव के 13 दिनों में CM योगी आदित्यनाथ ने लगाई सबसे तेज हॉफ सेंचुरी

नोएडा में एक के बाद एक सुसाइड से हड़कंप, 24 घंटे में 6 ने लगाई फांसी

12वीं की परीक्षा में बीजेपी नेता की बेटी के कम आए नंबर, गोली मारकर की आत्महत्या