महराजगंज में भीषण सड़क हादसा…बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत, युवती गंभीर

महराजगंज में भीषण सड़क हादसा…बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत, युवती गंभीर

Horrible Road Accident in Maharajganj

Horrible Road Accident in Maharajganj

महराजगंज। Horrible Road Accident in Maharajganj: सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के गोरखपुर-महराजगंज मार्ग पर रविवार की रात 9.30 बजे के करीब एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। बैकुंठपुर पावर हाउस के पास तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दो युवकों की मृत्यु हो गई, जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई।

मृतकों की पहचान मिथिलेश (सदर कोतवाली के दरौली टोला अजमतपुर निवासी) और गंगेश शर्मा (कोठीभार थाना क्षेत्र के संडा खुर्द निवासी) के रूप में हुई है। वहीं, घायल युवती निचलौल थाना क्षेत्र के खम्हौरा निवासी अंकिता का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मिथिलेश और गंगेश को मृत घोषित कर दिया।

जिला अस्पताल पर पहुंचे स्वजन के मुताबिक मिथिलेश अपने मित्र गंगेश और रिश्तेदार अंकिता के साथ शिकारपुर से महराजगंज जा रहा था। वे जिला अस्पताल में भर्ती एक अन्य रिश्तेदार के लिए भोजन लेकर निकले थे। जैसे ही उनकी बाइक बैकुंठपुर पावर हाउस के पास पहुंची, तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी।

इस दर्दनाक हादसे के बाद मृतकों के स्वजन में कोहराम मच गया। अस्पताल में पहुंचे स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ट्रक को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

सदर कोतवाल सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन मिथिलेश और गंगेश को बचाया नहीं जा सका। अंकिता की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज जारी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अनियंत्रित ट्रेलर हाईमास्ट लैंप तोड़कर दुकान में घुसा

पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के समरधीरा चौराहे पर सुबह एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर मिठाई के दुकान में जा घुसा। इस दौरान लगाया गया हाईमास्ट गिर गया। रविवार को समरधीरा चौराहे पर सुबह रघुनाथपुर की तरफ से आ रही अनियंत्रित ट्रेलर एक राहगीर को बचाने के चक्कर में चौराहे पर स्थित एक मिठाई की दुकान में घुस गया। जिसके टक्कर में चौराहे को रोशन करने के लिए लगया गया हाईमास्ट टूटकर बिजली से तार पर गिर गया।