जलेश्वर में भीषण हादसा, हाईवे से 20 फीट नीचे गिरी यूपी की बस; 4 तीर्थ यात्रियों की मौत और 23 घायल
BREAKING
चंडीगढ़ में सरकारी छुट्टी का ऐलान; इस दिन बंद रहेंगे सभी सरकारी दफ्तर और इंस्टिट्यूट, प्रशासन ने जारी की अधिसूचना, यहां देखें हिमाचल CM की डिमांड: EVM से न हों चुनाव; सुक्खू बोले- बैलेट पेपर पर चुनाव हों तो शक दूर हो जाये, उधर प्रतिभा सिंह के विचार अलग दिल्ली के बुजुर्गों के लिए बड़ा ऐलान; चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दांव, AAP सरकार से हर महीने मिलेंगे इतने रुपए, जानिए महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले का इस्तीफा; चुनाव में करारी हार के बाद पार्टी में उठापटक, लीडरशिप में केवल 16 सीटें ही आईं लोकसभा में सत्र के पहले दिन ही विपक्ष का हंगामा, VIDEO; सदन की कार्यवाही इस तारीख तक स्थगित, राज्यसभा में भी कार्यवाही रुकी

जलेश्वर में भीषण हादसा, हाईवे से 20 फीट नीचे गिरी यूपी की बस; 4 तीर्थ यात्रियों की मौत और 23 घायल

Horrible accident in Jaleshwar

Horrible accident in Jaleshwar

Horrible accident in Jaleshwar: ओडिशा के बालेश्वर में यूपी के 37 श्रद्धालुओं से भरी बस पलटने से दर्दनाक हादसा हो गया. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. दरअसल उत्तर प्रदेश से 37 श्रद्धालु, भुवनेश्वर, कोणार्क और जगन्नाथ पुरी गए थे. लौटते वक्त श्रद्धालुओं से भरी बस हादसे का शिकार हो गई. ओडिशा के बालेश्वर में नेशनल हाइवे से बस 20 फिट नीचे जा गिरी. घायल श्रद्धालुओं को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक, मरने वाले श्रद्धालुओं में दो यूपी के बलरामपुर से और दो सिद्धार्थनगर के बताए जा रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक, नेशनल हाइवे से बस नीचे गिरने से मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई थी. मरने वाले श्रद्धालुओं में सिद्धार्थनगर इटावा के रामप्रसाद, संतराम और बलरामपुर जिले के राजेश कुमार मिश्रा शामिल हैं, जो गौरा थाना क्षेत्र के पिपरा गांव के रहने वाले हैं. वहीं बलरामपुर जिले के ही बेलहांस गांव की रहने वाली कमला देवी की भी इस हादसे में मौत हो गई.

20 फिट उसे हाइवे से नीचे गिरी बस

ओडिशा के बालेश्वर जिले में हुए इस दर्दनाक हादसे में 33 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अपस्ताल में भर्ती कराया गया है. घायल श्रद्धालुओं की संख्या ज्यादा होने और उनकी स्थिति के अनुसार अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 10 लोगों को बालासोर जिले में, जबकि 23 लोगों को जलेश्वर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यूपी से जगन्नाथ पुरी और अन्य तीर्थस्थलों का भ्रमण करने के लिए श्रद्धालु बस से रवाना हुए थे लेकिन लौटते वक्त हाइवे से 20 फिट नीचे बस गिरने से हादसे का शिकार हो गए.

मृतकों के घर दी गई सूचना

हादसे का शिकार होने के बाद श्रद्धालुओं को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से अस्पताल पहुंचाया. वहीं हादसे में मारे गए श्रद्धालुओं के परिजनों को सूचना दे दी गई है. हादसे की सूचना मिलने के बाद मृतकों के घरों में कोहराम मचा हुआ है. वहीं जिस बस से श्रद्धालु गए थे, हादसे के बाद वो भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है.

यह भी पढ़ें:

'बृजेश सिंह को बचाने के लिए मुख्तार को मारा गया' अफजाल अंसारी ने छोटे भाई को लेकर ये क्या कह दिया?

मुरादाबाद में ट्रैक्टर-ट्रॉली से दबकर किसान की मौत, पुलिस कर रही थी पीछा; भड़के लोगों ने वर्दी फाड़ी, हाथापाई

यूट्यूबर एल्विश यादव और पंजाबी गायक फाजिलपुरिया की 55 लाख की संपत्तियां ईडी ने की जब्त, ये है विवाद