गुंडागर्दी,अपराधिक वारदात और नशीले पदार्थों का खात्मा होगा
Hooliganism, Criminal acts and Drug Abuse will be Eradicated
पुलिस ने गुंडागर्दी कर घर पर ईंटों पत्थरों से हमला, रास्ता रोक कर गाली गलौज करने वाले तीन शातिर आरोपियो किया काबू।
रंजीत शम्मी चंडीगढ़। Hooliganism, Criminal acts and Drug Abuse will be Eradicated: यूटी साउथ डिविजन थाना 31 के प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार की टीम एरिया में पूरी तरह से एक्टिव मोड़ में हैं। पुलिस आए दिन गुंडागर्दी, आपराधिक वारदातो और नशीले पदार्थों का पूरी तरह से खात्मा करने में जुटी हुई है। इससे पहले भी थाना पुलिस की टीम ने आपराधिक वारदातो और नशीले पदार्थों की सप्लाई करने वालों पर पूरी तरह से अपना शिकंजा कसते हुए आरोपियों की धरपकड़ कर रिकवरी भी की है। आरोपियों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया है। ऐसा ही एक और मामला प्रकाश में आया है। यहां पुलिस की टीम ने एरिया में एक पीड़िता महिला के घर पर ईंटों पत्थरों से हमला कर रास्ता रोक कर गाली गलौज और धमकी देने के मामले में तीन शातिर आरोपीयों को गिरफ्तार किया है।पकड़े गए आरोपियो की पहचान राम दरबार के रहने वाले 19 वर्षीय विनय कुमार,19 वर्षीय अंकित और 18 वर्षीय विनय कुमार के रूप में हुई है। पकड़े गए तीनों आरोपीयों के खिलाफ 18 मार्च को थाना 31 में धारा 190, 191(2), 191(3), 126(2), 351(2), 351(3) भारतीय न्याय संहिता,2023, मामला दर्ज है। जानकारी के मुताबिक पता चला कि थाना 31 पुलिस को गुप्त सूचना और टेक्निकल तकनीक के जरिए सूचना मिली थी कि एरिया में ईंटों पत्थरों से हमला करने वाले आरोपी एरिया में सक्रिय है। मामले को गंभीरता से लेते हुए और चंडीगढ़ पुलिस की एसएसपी कंवरदीप कौर और एसपी सिटी गीतांजलि खंडेलवाल के दिशा निर्देशों के चलते एसडीपीओ साउथ जसविंदर सिंह की सुपरविजन में थाना 31 के प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार की टीम ने आरोपियो को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने उक्त मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पिछला आपराधिक रिकॉर्ड
पुलिस के मुताबिक पकड़े गए एक आरोपी के खिलाफ 17 सितंबर 2021 को धारा 147, 148, 149, 341, 307 आईपीसी एडेड 302, 201 आईपीसी थाना 31 में मामला दर्ज पाया गया।
क्या था मामला
जानकारी के मुताबिक राम दरबार निवासी पीड़िता महिला ने पुलिस को बताया कि वह 17 मार्च को रात करीब साढ़े 11 बजे अपने घर जा रही थी।इसी बीच उक्त आरोपियो डंडा, ईंट व पत्थर लेकर आए।उन्होंने उसे रास्ते में रोक लिया और गाली-गलौज करने लगे। वह वहां से भागकर अपने घर चली गई। कुछ देर बाद वे सभी उसके घर के सामने पहुंच गए। उन्होंने उसके घर पर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया और गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। पुलिस ने मामले को सुलझा लिया।