सैक्टर 25 में गुंडागर्दी का खेल लगातार जारी, चार युवकों पर तेजधार हथियार से हमला

Hooliganism continues in Sector 25
एक कान कटा और दूसरे के सिर पर गहरी चोट। पुलिस नाकामयाब।
एक की हालत गंभीर।
रंजीत शम्मी चंडीगढ़। Hooliganism continues in Sector 25: थाना 11 क्षेत्र एरिया के अंतर्गत सैक्टर 25 में पिछले कुछ दिनों से लगातार गुंडागर्दी का खेल चल रहा है। आरोपियों को पुलिस का बिलकुल डर नहीं। बेखौफ होकर एक मिनट में सब्जी की तरह तेजधार हथियार से वार कर देते है।और उन्हें बुरी तरह से जख्मी कर अस्पताल में पहुंचा देते है। हाल ही में सैक्टर 25 में कई मर्डर भी हुए।और आरोपियों ने कईयों को तेजधार से ज़ख्मी भी किया है। लेकिन पुलिस की नाकामयाबी के चलते सैक्टर 25 में गुंडागर्दी का खेल लगातार देखने को मिल रहा है। ऐसा ही एक और वाक्य मंगलवार शाम को देखने को मिला। सैक्टर 25 में आरोपियों ने 4 युवकों पर तेजधार हथियार से हमला कर उन्हें जख्मी कर दिया। जिसमें दो युवक तो इतनी बुरी तरह से जख्मी हुए आरोपियों ने एक युवक का कान काट दिया। जबकि दूसरे के सिर पर गहरी चोट लगी है। एक की पहचान शुभम के रूप में हुई है। जिसका इलाज चल रहा।जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने ज़ख्मियों का इलाज के लिए सैक्टर 16 के अस्पताल में भर्ती करवाया। यहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने दो युवकों को गहरी चोट के चलते पीजीआई रेफर कर दिया।जबकि दो का सैक्टर 16 के अस्पताल में इलाज चल रहा। वही पुलिस मामले को लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है। वही एरिया निवासियों का कहना है कि पुलिस की पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए।और लगातार हो रहे अपराध पर लगाम लगाई जाए।