पंचकूला में युवाओं का कल्चर बनता जा रहा हुक्का
BREAKING

पंचकूला में युवाओं का कल्चर बनता जा रहा हुक्का

Culture of Youth in Panchkula

Culture of Youth in Panchkula

देर रात कैफे में पार्टी मना रहे युवा हुक्का पीते मिले, संचालक गिरफ्तार

अर्थ प्रकाश संवाददाता: Culture of Youth in Panchkula: पंचकूला में हुक्का पीना मानों युवाओं का कल्चर बन गया है। युवा क्लबों और बार में हुक्का पीना खुद की शान समझने लगे है। तभी पुलिस को बार मिल रही सूचनाओं के जरिए नित फ्लेवर्ड हल्का तो कभी निकोटीन से भरे हुक्के पिलाने के मामले सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी के बीच पुलिस ने सेक्टर 20 में  एक शोरूम में देरात पार्टी मना रहे युवकों को हुक्के पीते हुए रंगे हाथों दबोच लिया। 

बता दें कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार जिला में हुक्का बॉर में हुक्का पर धारा 144 के तहत प्रतिबंध लगाया गया है। थाना प्रभारी सेक्टर 20 अरुण बिश्नोई के द्वारा मार्किट सेक्टर 20 में अवैध हुक्का बारे चलाने वाले संचालक शिवम गोयल वासी सेक्टर 20 पंचकूला को गिरफ्तार किया। 

पुलिस ने ऐसे की कारवाई

थाना प्रभारी सेक्टर 20 मार्किट में देर रात एरिया में पड़ताल कर रहे थे। मार्किट में  शोरुम खुला मिला। पुलिस संदेह होने पर पहली मंजिल पर गई। जहां अन्दर 10-12 युवक पार्टी कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि फ्लोर काउंटर पर शिवम बैठा था। पुलिस ने शिवम के खुलासे पर कैफ की तलाशी ली तो वहां मेज पर रख दो हुक्के बरामद किए। साथ ही 10 पैकेट अलग से फ्लेवर के पड़े थे। पुलिस ने कहा  कि धारा 144 करने पर अवैध हुक्का व शराब पिलाने पर शिवम के खिलाफ थाना सेक्टर 20 में धारा 188 व  हरियाणा आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गौरतलब है कि थोड़ी दिन पहले पंचकूला पुलिस की ओर से वीकेंड पर शहर के तमाम क्लबोन रेस्टोरेंट बार में एक साथ छापेमारी की गई थी इस दौरान पुलिस ने कई हुक्के बरामद किए थे क्लबों में सैकड़ों युवा ओके पीते पाए गए थे।

यह पढ़ें:

हरियाणा में DPR अफसरों के तबादले; एक डिप्टी डायरेक्टर की भी बदली, चंडीगढ़-पंचकूला में किसकी नई नियुक्ति? पूरी लिस्ट देखें

हरियाणा सरकार का कैदियों के लिए ऐलान; 15 अगस्त पर ये कैदी होंगे रिहा, इन शर्तों के साथ दी जा रही रिहाई

हरियाणा में दर्दनाक सड़क हादसा; KMP हाईवे पर ट्रक-कार में भीषण टक्कर, इतने लोगों की मौत