Hooda faction wins in first list of Congress, Selja supporters get only four tickets

कांग्रेस की पहली सूची में हुड्डा गुट की चली, सैलजा समर्थकों को केवल चार टिकट

Hooda faction wins in first list of Congress, Selja supporters get only four tickets

Hooda faction wins in first list of Congress, Selja supporters get only four tickets

Hooda faction wins in first list of Congress, Selja supporters get only four tickets- चंडीगढ़। कांग्रेस की आपसी खींचतान व कई दिनों की मैराथन बैठकों के बावजूद जारी हुई कांग्रेस की पहली सूची में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सबसे अधिक चली है। इस सूची में हुड्डा समर्थकों को जहां सर्वाधिक टिकट दिए गए हैं वहीं कुमारी सैलजा समर्थकों को केवल चार सीटों पर संतोष करना पड़ा है। रणदीप सुरजेवाला के किसी भी समर्थक का नाम नहीं है।

आठ बैठकों के बाद कांग्रेस ने 32 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की है। इस सूची में 28 मौजूदा विधायकों को टिकट दिया गया है।

कांग्रेस में हुड्डा के अलावा कुमारी सैलजा तथा रणदीप सुरजेवाला, अजय सिंह यादव तथा बीरेंद्र सिंह डूमरखां के गुट सक्रिय हैं। हुड्डा के विरोध में सैलजा, सुरजेवाला तथा अजय यादव एकजुट हैं वहीं बीरेंद्र सिंह अभी दोनों तरफ हाथ रखे हुए हैं। प्रत्याशियों के चयन के दौरान कई अवसरों ऐसी खबरें आई जब कुमारी सैलजा तथा रणदीप सुरजेवाला द्वारा दी गई सूची पर मंथन के लिए प्रत्याशी चयन को अटका दिया गया।

शुक्रवार की रात जारी हुई सूची में कुमारी सैलजा के खाते से कालका में प्रदीप चौधरी, नारायणगढ़ में शैली चौधरी, सढौरा से रेनु बाला तथा असंध से शमशेर गोगी को टिकट दिया गया है। इसके अलावा पार्टी ने इस सूची में चार नए चेहरों को शामिल किया है। शाहबाद से जजपा विधायक रामकरण काला भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में ही कांग्रेस में शामिल हुए थे। निर्दलीय विधायक धर्मपाल गोंदर ने भी लोकसभा चुनाव के दौरान हुड्डा को ही समर्थन दिया था। जुलाना से प्रत्याशी विनेश फौगाट की कांग्रेस में एंट्री में दीपेंद्र हुड्डा ने अहम भूमिका निभाई है। इसके अलावा हाईकमान तथा हुड्डा विरोधी खेमा ईडी की जांच का सामना कर रहे धर्म सिंह छोकर व राव दान सिंह तथा जेल में बंद सुरेंद्र पंवार को टिकट देने के पक्ष में नहीं था लेकिन हुड्डा ने इनके लिए स्टेंड लिया और टिकट दिलवाने में कामयाब हो गए। पहली सूची में रणदीप सुरजेवाला के किसी भी समर्थक का नाम नहीं है। अजय सिंह यादव अपने बेटे चिरंजीव राव को टिकट दिलवाने में कामयाब रहे हैं। बीरेंद्र सिंह डूमरखां के बेटे बृजेंद्र सिंह की टिकट की घोषणा इस सूची में नहीं हुई है।