Honored with two station in-charge team

चंडीगढ़ में दो थाना प्रभारियों को उनकी टीम के साथ सराहनीय कार्य के लिए किया डीजीपी ने सम्मानित

Chandigarh-Police-1

Honored with two station in-charge team

अर्थ प्रकाश/रंजीत शम्मी

Honored with two station in-charge team : चंडीगढ़। चंडीगढ़ पुलिस (Chandigarh Police) का हौसला बुलंद करने के लिए और पुलिस द्वारा आरोपियों की धर पकड़ कर सराहनीय कार्य के चलते शहर के डीजीपी अपनी पुलिस को सम्मानित करते हैं। ताकि आगे भी वह इसी तरह कार्य करते रहे। वहीं शुक्रवार को शहर के अलग-अलग दो थानों के प्रभारियो और उनकी टीम को डीजीपी प्रवीर रंजन (DGP Praveer Ranjan) द्वारा सेक्टर 9 स्थित यूटी पुलिस मुख्यालय में थाना मणिमजरा के प्रभारी इंस्पेक्टर जसपाल सिंह (Inspector Jaspal Singh) और उनकी टीम और थाना इंडस्ट्रियल एरिया प्रभारी इंस्पेक्टर राम रतन शर्मा (Inspector Ram Ratan Sharma) और उनकी टीम को प्रशंसा पत्र और कैश रीवार्ड देकर उनका सम्मानित किया गया। इससे पहले भी डीजीपी द्वारा सराहनीय कार्य के चलते कई थाना प्रभारियो और उनकी टीम को सम्मानित कर चुके हैं।

थाना मणिमाजरा प्रभारी और उनकी टीम को किया सम्मानित / Station Manimajra in-charge and his team honored

जानकारी के मुताबिक थाना मनीमाजरा (Manimajra) पुलिस को 4 दिसंबर को सीक्रेट इंफॉर्मेशन मिली थी कि एरिया से टॉय गन की नोक पर कर्नाटका नंबर की लाल रंग की गाड़ी स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी ढकोली निवासी 31 वर्षीय अमित गुप्ता और उसका साथी कार बिकवाने वाला एरिया में सक्रिय है। मामले को गंभीरता से लेते हुए चंडीगढ़ पुलिस की एसएसपी मनीषा चौधरी के दिशा निर्देशों के चलते एसपी सिटी श्रुति अरोड़ा के सुपरविजन में एसडीपीओ नॉर्थ ईस्ट की देखरेख में बनाई गई टीम में शामिल थान मनीमाजरा प्रभारी इंस्पेक्टर जसपाल सिंह और उनकी टीम ने  ब्रिजा गाड़ी में सवार आरोपियों को मनसा देवी रोड के पास से गिरफ्तार कर लिया और पुलिस ने मामले को 72 घंटों के अंदर सुलझा लिया था। थाना मणिमाजरा पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली थी।

क्या था मामला / What was the matter 

जानकारी के मुताबिक चंडीगढ़ (Chandigarh) में 31 दिसंबर की रात को यहां नए साल की दस्तक का जश्न मनाया जा रहा था। तो वहीं इसी बीच यहां मणिमाजरा में एक दंपत्ति परिवार से ब्रिजा कार टॉय गन की नोक पर आरोपी लूट कर ले गया था। दंपति शॉपिंग करने आया था। हैरानी की बात यह है कि आरोपी ने असली नहीं नकली पिस्टल के दम पर वारदात को अंजाम दिया था और मौके से कर्नाटका नंबर की लाल रंग की ब्रिजा गाड़ी लेकर फरार हो गया था जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई थी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। और पुलिस ने मामले को सुलझा लिया।

थाना इंडस्ट्रियल एरिया प्रभारी उनकी टीम को भी किया गया सम्मानित / Thana Industrial Area Incharge, his team was also honored

जानकारी के मुताबिक थाना इंडस्ट्रीएल एरिया पुलिस (Thana Industrial Area Police) द्वारा पीडि़त युवक के सिर पर पत्थरों से वार कर उसका मोबाइल फोन स्नैचिंग करने के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया था। जानकारी के मुताबिक हल्लोमाजरा दीप कांपलेक्स के रहने वाले शिकायतकर्ता टिंकू ने पुलिस को बताया कि वह उक्त पते पर अपने परिवार सहित रहता है। बीते सोमवार को रात करीब 9:00 बजे घर से खाना खाने के बाद सैर करने के लिए निकला था । जैसे ही वह इंडस्ट्रियल एरिया स्थित फेज एक नजदीक संपर्क सेंटर लाइट प्वाइंट कॉलोनी नंबर 4 के पास पहुंचा तो इसी दौरान दो शातिर आरोपी आए और पीडि़त के सिर पर पत्थरों से वार कर उसका मोबाइल फोन छीन कर फरार हो गए थे। जिसके चलते हडक़ंप मच गया। जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई थी। जख्मी हुए पीडि़त शिकायतकर्ता को इलाज के लिए सैक्टर-32 के अस्पताल में पहुंचाया था। वहीं थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीपीओ ईस्ट के सुपरविजन में एक टीम गठित की गई टीम में थाना इंडस्ट्रीएल एरिया प्रभारी इंस्पेक्टर राम रतन शर्मा और उनकी टीम ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर मामले को सुलझा लिया था। इस मौके पर कार्यवाहक एसएसपी मनीषा चौधरी (SSP Manisha Chowdhary) एसपी सिटी श्रुति अरोड़ा (SP City Shruti Arora) और दोनों अलग-अलग एरिया के एसडीपीओ मौजूद थे।

ये भी पढ़ें ...

चंडीगढ़ पुलिस का इंस्पेक्टर अचानक गायब; नहीं मिल रही कोई खैर-खबर, कहां गया? किसी को नहीं मालूम

ये भी पढ़ें ...

चंडीगढ़ में इस बार भाजपा कोई भी हथकंडा अपना ले, मेयर तो आम आदमी पार्टी का ही बनेगा: प्रेम लता