Family Planning Campaign: मोहाली जिले में परिवार नियोजन मुहिम को कामयाब बनाने वाले सम्मानित
BREAKING

मोहाली जिले में परिवार नियोजन मुहिम को कामयाब बनाने वाले सम्मानित

Family Planning Campaign

मोहाली जिले में परिवार नियोजन मुहिम को कामयाब बनाने वाले सम्मानित

Family Planning Campaign : मोहाली। जिले में बढ़ रही आबादी को काबू पाने के लिए चल रही परिवार नियोजन मुहिम में बेहतर कारगुजारी दिखाने वाले डॉक्टर, स्टाफ, स्टाफ नर्स व मल्टी हेल्थ वर्कर, एएनएम व आशा वर्करों को सम्मानित किया गया। सिविल सर्जन डॉ आदर्श पाल कौर व जिला परिवार भलाई अफसर डॉ. निधि कौशल की अगुवाई में समागम हुआ। सिविल सर्जन ने कहा कि डॉक्टरों ने मेहनत व लगन से अपनी डयूटी करते हुए जहां लोगों के ऑपरेशन किए। साथ ही शेष स्टाफ ने लोगों को देरी से विवाह करने के नुकसान, दो बच्चों के जन्म में उचित अंतर, परिवार नियोजन में पुरुषों की हिस्सेदारी, गर्भपात के बाद परिवार नियोजन समेत विभिन्न विषयों की जानकारी दी। इस दौरान योग जोड़ों से संपर्क करने के लिए परिवार नियोजन के पक्के साधन बनाने के लिए प्रेरित किया। इस मौके डॉ. करनवीर सिंह, डॉ. हरप्रीत सिंह, डॉ. रिचा गांधी, स्टाफ नर्स टीना, एएनएम शारदा रानी, कविता कुमारी, कमलजीत कौर, सेहत वर्कर कुलविंदर  व आशा वर्कर शहनाज बेगम शामिल है। सगाम में सिविल सर्जन डॉ. रेनू सिंह, डॉ. हरमनदीप कौर, डॉ . अनिल वशिष्ट समेत कई लोग हाजिर थे।