माननीय रेलमंत्री, भारत सरकार, श्री अश्विनी वैष्णव का वाराणसी आगमन
BREAKING

माननीय रेलमंत्री, भारत सरकार, श्री अश्विनी वैष्णव का वाराणसी आगमन

Honorable Railway Minister's visit to Varanasi

Honorable Railway Minister's visit to Varanasi

काशी स्टेशन एवं मालवीय ब्रिज के अवलोकन सहित अन्य प्रगतिशील रेल कार्यों तथा परियोजनाओं से हुए अवगत 

माननीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने किया आरेडिका का दौरा

Honorable Railway Minister's visit to Varanasi: वाराणसी नगर अपनी पौराणिक एवं आध्यात्मिक महत्ता तथा भारत के उत्तर प्रांत से अन्य सुदूर प्रांतों को रेलमार्ग द्वारा जोड़े जाने के कारण भारतीय रेल नेटवर्क का भी एक अत्यंत महत्वपूर्ण शहर है। देश के भिन्न-भिन्न भूभाग से विभिन्न गाड़ियों के द्वारा असंख्य यात्रियों का यहाँ प्रतिदिन आवागमन होता है। अनेक मालगाड़ियों द्वारा देश के प्रत्येक भाग में आवश्यक सामान एवं वस्तुओं की आपूर्ति का कार्य निरंतरता से यहाँ से संचालित किया जाता है। इस नगर में रेल की इसी महत्ता को दृष्टिगत रखते हुए उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल द्वारा यात्री सुविधाओं, संरक्षा, सुरक्षा, एवं रेल के आधुनिकीकरण की दिशा में अनेक प्रकार की परियोजनाओं के कार्य प्रगति पर हैं। इन समस्त विकास कार्यों से अवगत होने के लिए आज दिनांक 05.11.22 को माननीय केंद्रीय रेल, संचार और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव का वाराणसी आगमन हुआ।

यह पढ़ें: रेलमंत्री ने हज़रत निज़ामुद्दीन रेलवे स्‍टेशन का निरीक्षण किया तथा  रेलवे पर स्‍वच्‍छता पखवाड़े के कार्यों की शुरूआत की 

काशी स्टेशन पर  इंटर मॉडल स्टेशन  परियोजना की परिकल्पना का स्थलीय मुआयना

वाराणसी आगमन कार्यक्रम के अंतर्गत माननीय रेलमंत्री ने सर्वप्रथम काशी स्टेशन पहुंचकर स्टेशन को इंटरमॉडल स्टेशन बनाये जाने की दिशा में चल रहे सभी कार्यों को सूक्ष्मता से परखा एवं समस्त प्रगति कार्यों से अवगत होते हुए इनकी समीक्षा करते हुए इन कार्यों को निर्धारित समय पर उच्च गुणवत्ता के साथ संपन्न करने की बात कही। उन्होंने उत्तर रेलवे के मुख्यालय से आए हुए तथा मंडल के उपस्थित अधिकारियों से परिचय प्राप्त करते हुए उनसे वार्ता की तथा सभी को खुले विचारों और बहुआयामी छवि के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने स्टेशन अधीक्षक से संवाद करके रेल संचालन व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की। इसके अतिरिक्त, उन्होंने इस अवसर पर काशी स्टेशन पर उपस्थित मीडियाकर्मियों के साथ प्रेसवार्ता भी की। तत्पश्चात, माननीय रेल मंत्री ने मालवीय ब्रिज पर पहुंचकर उसका निरीक्षण किया तथा संरक्षित एवं सुगम रेल परिचालन हेतु अपने आवश्यक सुझाव एवं निर्देश पारित किए। उन्होंने मालवीय ब्रिज के समानांतर निर्मित किए जाने वाले 04 लेन रेलमार्ग तथा 06 लेन सड़क मार्ग वाले नए ब्रिज के निर्माण कार्य की जानकारी भी प्राप्त की। इस अवसर पर माननीय रेल मंत्री, श्री अश्विनी वैष्णव के साथ श्री रवीन्द्र जायसवाल, माननीय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), स्टाम्प एवं न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन, उत्तर प्रदेश सरकार भी उपस्थित रहे। अपने इस निरीक्षण में माननीय रेलमंत्री ने संरक्षा, सुरक्षा, समयबद्धता और श्रेष्ठतम यात्री सुविधाओं के साथ रेल परिचालन करने पर विशेष बल दिया। 

बरेका में लोको निर्माण की क्षमताओं को परखा रेलमंत्री ने

इस निरीक्षण के उपरांत माननीय रेल मंत्री बनारस स्टेशन से रेलगाड़ी द्वारा रायबरेली की ओर रवाना हो गए एवं विंडो ट्रेलिंग करते हुए उन्होंने रेलपथ की संरक्षा का अवलोकन किया तथा इस विषय में अपने दिशा निर्देश पारित किए। रायबरेली स्टेशन पर पहुंचकर माननीय रेलमंत्री ने वहां उपस्थित श्री दिनेश प्रताप सिंह, माननीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात से मुलाकात की और स्टेशन पर उपस्थित मीडियाकर्मियों से पत्रकार वार्ता की। तदोपरांत मॉडर्न कोच फैक्ट्री, रायबरेली की ओर रवाना हो गए। माननीय रेल मंत्री ने रायबरेली स्थित आधुनिक रेल डिब्बा कारखाने के फैक्ट्री परिसर का दौरा किया। इस दौरान आरेडिका के महाप्रबंधक श्री एस.एस. कलसी ने मंत्री महोदय को आरेडिका में विभिन्न प्रकार के कोचों के निर्माण एवं प्रौद्योगिकी के बारे में अवगत कराया। उन्होंने आरेडिका के कोचों की तकनीकी, डिज़ाइन एवं गुणवत्ता देखकर प्रसन्नता व्यक्त की।

यह पढ़ें: रेलमंत्री ने उत्‍तर रेलवे, मुरादाबाद मंडल के धामपुर रेलवे स्‍टेशन का निरीक्षण किया

वन्देभारत ट्रेनसेट्स के निर्माण अवसंरचना एवं वन्देभारत ट्रेनसेट्स के मोटर कोच का निरीक्षण

कारखाने के निरीक्षण के दौरान उन्होनें आरेडिका में बन रहे वन्देभारत ट्रेनसेट्स के निर्माण अवसंरचना एवं वन्देभारत ट्रेनसेट्स के मोटर कोच का निरीक्षण किया, जिससे वन्देभारत ट्रेनसेट्स का नियमित उत्पादन प्रारंभ हो सके। आगे, इसी कड़ी में शेल असेम्बली लाइन में पूर्णतः स्वचालित मशीनों जैसे सीएनसी मशीन, लेज़र कटिंग वेल्डिंग मशीन, फाइबर लेजर कटिंग मशीन एवं व्हीलशाॅप में स्वचालित व्हीलसेट मशीनों को देखा।
इसके बाद इकोनाॅमी कोचों की फर्निशिंग देखी, और उन्होंने एसी इकोनाॅमी क्लास के कोचों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। एसी इकोनाॅमी क्लास के कोचों को नवीनतम तकनीक से निर्मित किया गया है, जिससे यात्रियों को सुविधाजनक एवं सुरक्षित यात्रा प्रदान करने के लिए अतिरिक्त सुविधा उपलब्ध कराने के साथ-साथ दिव्यांग यात्रियों की सुविधा के लिए चैड़े प्रवेश द्वार एवं शौचालयों का निर्माण किया गया है। एसी इकोनाॅमी क्लास के कोचों में बर्थ की संख्या 80 है।

इस अवसर पर महाप्रबंधक, उत्तर रेलवे, श्री आशुतोष गंगल एवं मुख्यालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण, मंडल रेल प्रबंधक, उत्तर रेलवे, लखनऊ श्री सुरेश कुमार सपरा सहित मंडल के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।