स्कूल प्रतिपालक रीना शर्मा के सम्मान में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया
स्कूल प्रतिपालक रीना शर्मा के सम्मान में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया
बिलासपुर के श्री अनिल सरस्वती विद्यामंदिर कन्या उच्च निहाल में स्कूल प्रतिपालक रीना शर्मा के सम्मान में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें हिमाचल शिक्षा समिति की जिला समिति अध्यक्ष अमीचंद शास्त्री, महामंत्री ओंकार चंद शर्मा , स्कूल प्रबंध समिति अध्यक्ष जयदेव, मुख्य रूप से उपस्थिति रहे। इस अवसर पर स्कूल प्रतिपालक रीना शर्मा को हिमाचली टोपी, शाला व स्मरिति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर स्कूल प्रतिपालक रीना शर्मा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में कभी भी हार नहीं माननी चाहिए। हमेशा सकारात्मक तरीके से आगे बढने का प्रयास करना चाहिए। इस अवसर पर जिला टोली प्रमुख अमीचंद शास्त्री ने स्कूल प्रतिपालक रीना शर्मा द्धारा श्री अनिल सरस्वती विद्यामंदिर कन्या उच्च निहाल को दिए जा रहे अभूतपूर्व योगदान की सराहना की। इस कार्यक्रम को स्कूल प्रबंध समिति उपाध्यक्ष कमलेंद्र कश्यप ने भी संबोधित किया। गौरतलब है कि 14 अगस्त 2021 को रीना शर्मा ने प्रतिपालक के रूप में इस विद्यालय का कार्यभार संभाला था। रीना शर्मा वर्तमान में इंग्लैंड में वरिष्ठ की पी टू पी सलाहकार हैं।
उन्होंने कहा कि विद्यालय के प्रति पालक के रूप में कार्य संभालने के उपरांत उन्होंने विद्यालय की तरक्की के लिए कई बेहतर कार्य किए। जिसमें विद्यालय की कन्याओं को विभिन्न प्रकार की कैरियर काउंसलिंग ऑनलाइन करवाई गई। जिसमें टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटीए कानूनए जेईई एनआईआईटी आदि प्रमुख है। इसके अलावा रीना के माध्यम से ही विद्यालय की वेबसाइट का निर्माण भी किया गया। इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्य कौशल्या कौंडल, स्कूल प्रबंधक दीप नडडा, शैक्षणिक प्रमुख सुरेंद्र शर्मा, सुरेद्र मिंहास, जिला प्रचार प्रमुख राजेश उपाध्याय, सुनीला शर्मा अरूणा शर्मा, अंजना सांख्यान , मदन भटटी व सोनिया डोगरा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।