होंडा सिटी कार ने पांच कावड़ियों को कुचला, 3 बुरी तरह से घायल 2 को हल्की चोटें।

होंडा सिटी कार ने पांच कावड़ियों को कुचला, 3 बुरी तरह से घायल 2 को हल्की चोटें।

होंडा सिटी कार ने पांच कावड़ियों को कुचला

होंडा सिटी कार ने पांच कावड़ियों को कुचला, 3 बुरी तरह से घायल 2 को हल्की चोटें।

गुस्साए कावड़ियों ने लगाया घंटो जाम, कार को किया आग के हवाले।

Anchor कांवड़ यात्रा के दौरान रविवार की शाम को लगभग 5 बजे रादौर की एसके रोड पर गांव धौलरा में एक कार चालक ने तेजगति से अपनी कार को भागते हुए 5 कांवड़ियों को कुचल डाला। कार की टक्कर लगने से 3 कांवड़िये बुरी तरह से घायल हो गए। जबकि 2 को आंशिक रूप से चोटे आई। दुर्घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। गुस्साए कांवड़ियों ने कार को सड़क किनारे पलट दिया। गुस्साए कांवड़ियों ने सड़क किनारे पलटी कार में आग लगा दी। बाद में फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने कार में लगी आग को बुझाया। इस दौरान गुस्साए कांवड़ियों ने जमकर सरकार के विरुद्ध नारेबाजी भी की। कांवडियों ने कहा कि सरकार की ओर से प्रदेश में कांवड़ियों को कोई सुविधा नहीं मिल रही है। न ही कांवड़ियों की सुरक्षा का कोई उचित प्रबंध किया गया है। जिस कारण यह हादसा हुआ। जबकि उत्तर प्रदेश सरकार ने कांवड़ियों के लिए बेहतर प्रबंध किए है। वहीं सूचना मिलते ही थाना रादौर प्रभारी इंस्पेक्टर राजकुमार मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल कांवड़ियों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल यमुनानगर भिजवाया। सूचना मिलने पर एसडीएम रादौर सतेंद्र सिवाच व डीएसपी रादौर रजत गुलिया भारी पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे और कांवड़ियों को कार चालक के विरूद्ध सख्त कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया। लेकिन कांवडियों ने उनके आश्वासन पर भी जाम नहीं खोला। जाम लगने से रादौर में एसके रोड पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई। घंटों वाहन चालकों को जाम की समस्या से जूझना पड़ा। हालांकि पुलिस द्वारा जाम की स्थिति को काबू करने के लिए कई रूटों को डायवर्ट भी किया गया।  प्रत्यक्षदर्शी कांवड़ियों ने बताया कि शाम को लगभग 5 बजे जब वह एसके रोड पर गांव धौलरा से गुजर रहे थे तो एक कार चालक ने तेज गति से चलते हुए कांवरियों को जोरदार टक्कर मार दी। जिस कारण टक्कर लगने से गांव पश्ताना, निगदू, जिला करनाल के रहने वाले राकेश कुमार, शिवम, सूरज गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए सिविल अस्पताल यमुनानगर ले जाया गया। जबकि टक्कर लगने से सुनील व मोनू को आंशिक रूप से चोटे आई। कांवडियों ने आरोप लगाया कि कुछ पुलिस कर्मचारियों ने दुर्घटना के बाद कार चालक को मौके से भगा दिया है। जिसके लिए पुलिस जिम्मेदार है। देर शाम तक कांवडियों ने एसके रोड जाम किया हुआ था।