Honda Activa 6G का नया मॉडल हुआ लांच, कमाल के है नए फीचर्स
- By Sheena --
- Saturday, 17 Sep, 2022
Honda Activa 6G Premium Edition has Launch
Honda Activa 6G: हाल ही में भारत में Honda Activa 6G Premium Edition को लांच किया गया है। इस नए एक्टिवा 6जी प्रीमियम एडिशन यह अब एक्टिवा के लाइन-अप में रेंज-टॉपिंग वेरिएंट है। यहां आपको इस गियरलेस स्कूटर के बारे में जानने की जरूरत है। एक्स-शोरूम में लॉन्च किया गया एक्टिवा का ये मॉडल बेहद ही शानदार है और इसके फीचर्स और बी ज़बरदस्त है। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) कंपनी ने इस नए मॉडल की कीमत 75,400 रुपये, एक्स-शोरूम निर्धारित की गई है।
डिजाइन और रंग
नया एक्टिवा 6जी प्रीमियम एडिशन स्टैंडर्ड एक्टिवा जैसा ही दिखता है। हालांकि, इसमें 3डी एक्टिवा प्रीमियम लोगो, गोल्डन गार्निश, ब्राउन सीट और इनर पैनल, और गोल्डन अलॉय व्हील सहित कुछ कॉस्मेटिक एन्हांसमेंट मिलते हैं। इसे तीन कलर स्कीम में पेश किया गया है। वे हैं - मैट संगरिया रेड मैटेलिक, मैट मार्शल ग्रीन मैटेलिक और पर्ल सायरन ब्लू।
इंजन और गियरबॉक्स
नए Honda Activa 6G प्रीमियम संस्करण में वही 109.51cc,सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है जो नियमित वेरिएंट में भी अपनी ड्यूटी करता है। यह मोटर 8,000 RPM पर 7.68 bhp की पावर और 5,500 RPM पर 8.84 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। इंजन सीवीटी (CVT) के साथ आता है।