पंजाब में हिंदू धर्म की सुरक्षा सुनिस्चित करे मान सरकार : डॉक्टर प्रवीण भाई तोगड़िया
पंजाब में हिंदू धर्म की सुरक्षा सुनिस्चित करे मान सरकार : डॉक्टर प्रवीण भाई तोगड़िया
पंजाब का वफ़द अहमदाबाद में तोगड़िया से मिला
अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद पंजाब का एक शिष्टमंडल आज अध्यक्ष विजय सिंह भारद्वाज वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय कपूर एवं महामंत्री सुधीर कक्कड़ के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रवीण भाई तोगड़िया से अहमदाबाद के कर्णावती में मिला जिसमें पंजाब में हिंदुओं की मौजूदा हालातों पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई इस दौरान हिंदू नेताओं ने डॉक्टर तोगड़िया को बताया के पंजाब में निरंतर हिंदुओं के धार्मिक मंदिरों को कुछ कट्टरवादी ताकतों द्वारा निशाना बनाया जा रहा है अमृतसर जालंधर होशियारपुर पटियाला लुधियाना और रोपड़ के मोरिंडा इत्यादि नगरों में हिंदुओं के मंदिरों को निरंतर निशाना बनाया जा रहा है और विभिन्न शहरों में गौ हत्या का सिलसिला लगातार जारी है। हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के प्रयास लगातार जारी हैं ऐसा माना जा रहा है कि पंजाब में दोबारा 1984 के जैसे हालात पैदा करके हिंदुओं को भयभीत करने के प्रयास किए जा रहे हैं। अभी कुछ दिन पूर्व ही होशियारपुर के निकट उड़ मूड टांडा में 2 दर्जन से अधिक गौ हत्या करके हिंदुओं की धार्मिक आस्था को आहत करने के घृणित प्रयास किए गए इस पर डॉक्टर तोगड़िया ने कड़ी प्रक्रिया देते हुए इसकी निंदा की और उन्होंने आश्वासन दिलाया के पंजाब में हिंदुओं की सुरक्षा को यकीनी बनाने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान एवं केंद्र सरकार को कहां जाएगा और आवश्यकता पड़ी तो पंजाब के मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल से शिष्टमंडल भेंट करके पंजाब में हिंदुओं की सुरक्षा यकीनी बनाने के लिए मिलेगा इसके साथ ही डॉक्टर तोगड़िया ने कहा कि केंद्र सरकार से आंतकवाद के काले दौर दौरान पंजाब में मारे गए 35 हजार से अधिक हिंदुओं को 1984 के दंगा पीड़ितों की भांति न्याय दिलाने के लिए एसआईटी गठित करने की मांग भी की जाएगी उन्होंने आश्वासन दिलाया कि अगर आवश्यकता पड़ी तो राष्ट्रीय स्तर पर जन आंदोलन चलाया जाएगा।