Home Remedies for Split Ends: दोमुहें बालों से अगर आप भी हैं परेशान तो आज ही आजमाइए ये घरेलु असरदार नुस्खे

Home Remedies for Split Ends: दोमुहें बालों से अगर आप भी हैं परेशान तो आज ही आजमाइए ये घरेलु असरदार नुस्खे

Home Remedies for Split Ends

Home Remedies for Split Ends

नई दिल्ली। पराबैंगनी किरणों के संपर्क में आने, हेयर स्टाइलिंग टूल्स से निकलने वाली गर्मी और केमिकल युक्त उत्पादों के उपयोग से बालों की गुणवत्ता खराब हो सकती है। टूटने के साथ-साथ ये फूटने भी लगते हैं। इसमें बालों की बाहरी परत बेजान हो जाती है और अगर समय रहते इसका इलाज न किया जाए तो यह और भी खराब हो जाती है। तो अगर आप भी दोमुंहे बालों की समस्या से जूझ रहे हैं तो यहां दिए गए उपाय आपके बहुत काम आ सकते हैं।

यह पढ़ें: White Bread Side Effects: अगर आप रोजाना नास्ते में खाते हैं सफ़ेद ब्रेड! तो जान लें हो सकते हैं ये बड़े

  • दोमुंहे बालों से छुटकारा पाने का यह सबसे आसान तरीका है। इसलिए हर 3 से 4 महीने में बालों की हल्की ट्रिमिंग करते रहें, इससे स्प्लिट एंड्स कम हो जाते हैं, जिससे बालों का टूटना भी काफी हद तक रुक जाता है।
  • इस समस्या को दूर करने में केले से बना हेयर पैक भी काफी फायदेमंद हो सकता है। इसके लिए एक पका हुआ केला लें और उसे मैश कर लें। इसमें दही, नींबू का रस और गुलाब जल डालकर सभी चीजों को अच्छी तरह मिला लें। इस पैक को पूरे बालों को ढंकना होता है। खासतौर पर बालों की लंबाई पर लगाएं। इसे करीब 1 घंटे तक लगा रहने दें। फिर बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें।
  • दोमुंहे बालों से छुटकारा पाने का यह बहुत पुराना और असरदार तरीका है। नारियल का तेल बालों की मरम्मत और उन्हें पोषण देने का काम करता है। इसलिए इसे हल्का गर्म करने के बाद बालों में 15 मिनट तक मसाज करें और 1 से 2 घंटे बाद शैंपू कर लें।
  • अंडे से बालों की कंडीशनिंग बहुत अच्छी होती है। इस पैक को बालों की लंबाई के हिसाब से तैयार करें। अंडे में जैतून का तेल और 1 चम्मच शहद मिलाकर बालों में कम से कम 30 मिनट तक इस मास्क को लगाकर रखें और फिर बालों को धो लें।
  • पपीता बालों को पोषण देता है और खोई हुई चमक को वापस लाता है। तो इसे बनाने के लिए पपीते को मैश करके उसमें दही मिलाएं. इस मास्क को बालों पर 30 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर बालों को शैंपू कर लें।