हरियाणा में किरायेदारों पर अहम निर्णय: गृह मंत्री अनिल विज ने पुलिस अफसरों संग की बैठक, लिए दो बड़े फैसले
Home Minister Anil Vij says Anti-Terrorist Squad (ATS) will be formed in Haryana
Haryana News : अपराध की सक्रियता और आतंकी गतिविधि को देखते हुए हरियाणा में अब कड़ी निगरानी रखी जाएगी| प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज ने बुधवार को पुलिस अफसरों संग एक अहम बैठक की और इस बैठक में दो बड़े फैसले लिए| एक फैसला यह कि अब प्रदेश में भीड़-भाड़ वाले इलाकों और सरकारी कार्यालयों, इमारतों में सीसीटीवी कैमरे जरूर लगे होंगे और इसके साथ ही आतंकवाद निरोधी दस्ता (एटीएस) का गठन किया जाएगा| वहीं, दूसरा यह है कि अब हरियाणा में किसी भी तरह से कोई भी किरायेदार बिना पुलिस वेरिफिकेशन के किसी भी मकान में नहीं रह पायेगा|
ATS में डीआईजी और एसपी रैंक के अधिकारी...
ज्यादा जानकारी देते हुए गृह मंत्री अनिल विज ने बताया कि राज्य में ATS टीम बनाने का निर्णय लिया है और इस ATS टीम में डीआईजी और एसपी रैंक के अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी| इसके अलावा कड़ी निगरानी के लिए हरियाणा में भीड़-भाड़ वाले इलाकों और सरकारी कार्यालयों, इमारतों में, जहां भी आपराधिक घटनाएं घटने की आशंका रहती है| वहां हम सीसीटीवी कैमरे लगाएंगे|
किरायेदारों को लेकर दी जानकारी...
वहीं, हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने प्रदेश में किराएदार के रूप में रहने वाले और रहने आने वालों के लिए सख्ती दिखाई है| विज ने बताया कि अब किसी भी हालत में बिना पुलिस सत्यापन के कोई किराएदार नहीं रह सकता है। उनकी चेकिंग की जाएगी। हरियाणा में किरायेदारों की चेकिंग के लिए एक अभियान चलाया जाएगा ताकि कोई भी अज्ञात और असामाजिक व्यक्ति फर्जी पहचान का उपयोग करके हरियाणा के अंदर किसी के घर में न रह रहा हो|
करनाल में पकड़े गए चार आतंकवादी...
बतादें कि, हाल ही में करनाल पुलिस (Karnal Police) ने 4 आतंकियों को पकड़ा था| इनके पास से काफी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई थी| विस्फोटक सामग्री में 3 IED की बरामदगी हुई थी| दरअसल, खुफिया इनपुट के आधार पर करनाल पुलिस को यह जानकारी मिली थी कि कुछ संदिग्ध लोग दिल्ली की तरफ जा रहे हैं| जिसके बाद करनाल पुलिस ने बसताड़ा टोल प्लाजा पर नाका लगाया| इस दौरान जब इन आतंकियों की इनोवा मौके से गुजरने लगी तो करनाल पुलिस की तलाशी में यह पकड़े गए| यह चारो आतंकी पंजाब के रहने वाले निकले| जिनकी पहचान गुरप्रीत, अमनदीप, परमिंदर और भूपिंदर के रूप में हुई थी|
पंजाब दहला...
बतादें कि, मोहाली में बीते सोमवार की रात को पंजाब पुलिस के खुफिया विभाग की इमारत पर अचानक विस्फोटक हमला किया गया| जिसके बाद पंजाब और आस-पास भारी हलचल पैदा हो गई| हालांकि, इस हमले में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा लेकिन इमारत के शीशे जरूर टूट गए| हमले को लेकर हर एंगल से जांच की जा रही है| इस हमले को लेकर आतंकी साजिश की भी आशंका है| फिलहाल, हमले के बाद पंजाब और आस-पास अलर्ट जारी है| इसीलिए हरियाणा भी अलर्ट है|