Amit Shah High Level Meeting- गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर पर हाईलेवल मीटिंग बुलाई; NSA अजीत डोभाल पहुंचे

अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर पर हाईलेवल मीटिंग बुलाई; NSA अजीत डोभाल समेत कई बड़े अधिकारी पहुंचे, होगी ताबड़तोड़ कार्रवाई

Home Minister Amit Shah High Level Meeting on Jammu and Kashmir

Home Minister Amit Shah High Level Meeting on Jammu and Kashmir

Amit Shah High Level Meeting: जम्मू-कश्मीर में आतंकी अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में आतंकियों ने एक के बाद एक हमले किए। जहां आम लोगों के मरने के साथ एक जवान की भी शहादत हुई। हालांकि, इस बीच आतंकियों को भी ढेर किया गया। वहीं घाटी में आतंकियों के नापाक इरादों पर कार्रवाई के लिए दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाईलेवल मीटिंग भी की थी। इस मीटिंग में आतंकियों के खिलाफ खुलकर कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया गया था। वहीं इसके बाद आज गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर पर हाईलेवल मीटिंग बुलाई है। दिल्ली के नॉर्थ ब्लॉक स्थित गृह मंत्रालय में गृह मंत्री अमित शाह मीटिंग कर रहे हैं।

मीटिंग में NSA अजीत डोभाल समेत कई बड़े अधिकारी पहुंचे

मंत्री अमित शाह की जम्मू-कश्मीर पर इस हाईलेवल मीटिंग में NSA अजीत डोभाल, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी मौजूद हैं। वहीं जम्मू-कश्मीर के डीजी, CRPF डीजी समेत केंद्रीय सशस्त्र बलों के कई बड़े अधिकारी पहुंचे हुए हैं। इसके अलावा गृह मंत्रालय समेत अलग-अलग विभागों के सचिव और खुफिया एजेंसियों और भारतीय सेना के कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हो रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यह अहम मीटिंग जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति और अमरनाथ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा के लिए बुलाई है। इस मीटिंग में आतंकियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कैसे की जाये। इसकी पूरी भूमिका तैयार की जा रही है।

दिल्ली से ऑर्डर- आतंकियों को चुन चुन कर मारेंगे

एक दिन पहले ही आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर जम्मू-कश्मीर के डीजीपी आर आर स्वेन का बड़ा बयान सामने आया था। डीजी ने कहा था कि, हमें भारत सरकार से ऑर्डर आ चुका है, हम अपनी टीम को हथियारों से, नाइट विजन डिवाइस से और गाड़ियों से मजबूत करेंगे और हम इन आतंकियों को चुन चुन कर मारेंगे।

29 जून 2024 से शुरू हो रही अमरनाथ की यात्रा

अमरनाथ यात्रा को लेकर शिव के भक्तों का इंतजार जल्दी ही खत्म होने वाला है। भगवान शिव की अमरनाथ यात्रा इस बार 29 जून 2024 से शुरू हो रही है। जिसके बाद भक्तगण बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए अपनी यात्रा आरंभ कर पाएंगे। श्राइन बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार, अमरनाथ यात्रा इस साल 29 जून 2024 से शुरू होकर 19 अगस्त 2024 को खत्म होगी। बता दें कि, अमरनाथ की यात्रा काफी मुश्किलों भरी मानी जाती है। इसके बावजूद हर साल यहां बड़ी संख्या में भक्त बाबा बर्फानी के दर्शन करने के लिए आते हैं।

अमरनाथ यात्रा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी

अमरनाथ यात्रा के रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है। बिना रजिस्ट्रेशन के आप अमरनाथ यात्रा नहीं कर सकते हैं। अमरनाथ यात्रा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन 15 अप्रैल 2024 से शुरू हो चुके हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए एक तस्वीर, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी जैसी जरूरी चीजों की जरूरत होगी। वहीं यात्रियों को अपना एक हेल्थ सर्टिफिकेट भी साथ रखना होगा।

ध्यान रखें कि हेल्थ सर्टिफिकेट इसी साल 8 अप्रैल के बाद का बना होना चाहिए। बता दें कि गर्भवती महिलाएं, 70 साल से ज्यादा उम्र के लोग और 13 साल से कम उम्र के बच्चे अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं करा सकते हैं। अमरनाथ यात्रा से जुड़ी अधिक जानकारी आधिकारिक वेबसाइट से ली जा सकती है-   jksasb.nic.in