गृह मंत्री अमित शाह के हेलीकॉप्टर की तलाशी; महाराष्ट्र में चुनाव आयोग का एक्शन, जांच का VIDEO आया सामने, आप देखिए
Home Minister Amit Shah Helicopter Checking Hingoli
Amit Shah Helicopter Checking: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 20 नवंबर को वोटिंग होनी है। लेकिन इससे पहले बीजेपी ने जीत के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। चुनावी रैलियों का दौर जारी है। महाराष्ट्र के अलग-अलग क्षेत्रों में रैली करने के लिए बीजेपी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और नितिन गडकरी समेत बड़े-बड़े नेता पहुंच रहे हैं। इस बीच गृह मंत्री अमित शाह के हेलीकॉप्टर की तलाशी भी ली गई है। चुनाव आयोग के अधिकारियों ने शाह के हेलीकॉप्टर की जांच की है।
दरअसल, गृह मंत्री अमित शाह आज शुक्रवार को महाराष्ट्र के हिंगोली विधानसभा क्षेत्र में चुनावी रैली करने के लिए पहुंचे थे। जहां इसी दौरान चुनाव आयोग के अधिकारियों ने शाह के हेलीकॉप्टर की जांच की। वहीं अपने हेलीकॉप्टर की जांच होने की जानकारी खुद गृह मंत्री अमित शाह ने ही सोशल मीडिया पर दी। उन्होंने बताया कि, चुनाव आयोग ने उनके हेलीकॉप्टर की तलाशी ली है।
अमित शाह ने कहा, ''आज महाराष्ट्र की हिंगोली विधानसभा में चुनाव प्रचार के दौरान चुनाव आयोग के अधिकारियों के द्वारा मेरे हेलीकॉप्टर की जांच की गई। भाजपा निष्पक्ष चुनाव और स्वस्थ चुनाव प्रणाली में विश्वास रखती है और माननीय चुनाव आयोग द्वारा बनाए गए सभी नियमों का पालन करती है। एक स्वस्थ चुनाव प्रणाली में हम सभी को अपना योगदान देना चाहिए और भारत को विश्व का सबसे मजबूत लोकतंत्र बनाए रखने में अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए।''
नितिन गडकरी के हेलीकॉप्टर की तलाशी
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हेलीकॉप्टर से पहले केंद्रीय सड़क-परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के हेलीकॉप्टर की भी तलाशी ली जा चुकी है। पिछले दिनों महाराष्ट्र के लातूर में गडकरी के हेलीकॉप्टर की तलाशी चुनाव आयोग के अधिकारियों ने ली थी। वहीं महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडनवीस के हेलीकॉप्टर की जांच हाल ही में की गई थी। वहीं पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे केभी हेलीकॉप्टर और बैग की जांच की जा चुकी है। उस वक्त विपक्ष की ओर से काफी हंगामा मचा था।
महाराष्ट्र में गठबंधन करके लड़ रही बीजेपी
महाराष्ट्र में इस समय बीजेपी, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और एनसीपी (अजित पवार) महायुति गठबंधन की सरकार है। जो कि 2019 के चुनाव के बाद महाराष्ट्र की महाअघाड़ी गठबंधन सरकार को तोड़कर बनाई गई थी। बहराल, 2024 के विधानसभा चुनाव में एक बार फिर तीनों पार्टियां एक साथ चुनावी मैदान में हैं। तीनों पार्टियों के बीच सीटों का बंटवारा हो गया है। वहीं दूसरी तरफ काँग्रेस, एनसीपी (शरद पवार) और शिवसेना (यूबीटी) में महाअघाड़ी गठबंधन है।
महाराष्ट्र में 20 नवंबर को वोटिंग
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 1 फेज में होगा। चुनाव के लिए 20 नवंबर को वोटिंग होगी। महाराष्ट्र के 36 जिलों में कुल 288 विधानसभा सीटें हैं। जिनमें से 234 जनरल, 25 एसटी और 29 एससी हैं। महाराष्ट्र में मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 26 नवम्बर को खत्म हो रहा है। महाराष्ट्र में 22 अक्टूबर को नामांकन भरने के लिए अधिसूचना जारी की जाएगी। 29 अक्टूबर नामांकन की लास्ट डेट होगी। 30 अक्टूबर को नामांकनों की छटनी की जाएगी। नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 4 नवम्बर होगी। रिजल्ट की घोषणा 23 नवम्बर को होगी।
महाराष्ट्र में कुल 9.63 करोड़ वोटर
महाराष्ट्र में कुल मतदाताओं की संख्या 9.63 करोड़ है, जिनमें से 4.97 करोड़ पुरुष और 4.66 करोड़ महिला मतदाता हैं। पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं की संख्या 20.93 लाख है। जबकि इस बार महाराष्ट्र में 52 हजार से जायदा लोकेशन पर 1,00,186 मतदान केंद्र होंगे। इस बार भी PWD और महिलाओं द्वारा संचालित बूथ बनाए जाएंगे।
- amit shah helicopter checking hingoli
- amit shah helicopter checking video
- amit shah hingoli rally maharashtra
- amit shah helicopter search
- amit shah addresses public hingoli
- amit shah in maharashtra chunav 2024
- amit shah election rally
- amit shah election rally 2024
- maharashtra assembly election 2024
- maharashtra vidhan sabha chunav 2024