हॉलीवुड स्टार मैथ्यू पेरी की मौत; 54 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा, घर में मृत पड़े थे, कनाडा के PM ने लिखा- बहुत याद आएगी
Hollywood Star Matthew Perry Died Friends Chandler Bing Death
Hollywood Star Matthew Perry Died: हॉलीवुड इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है। हॉलीवुड स्टार मैथ्यू पेरी अब इस दुनिया में नहीं रहे। मैथ्यू की उम्र अभी करीब 54 साल थी और उन्होने शनिवार को अपने जीवन की अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है कि, मैथ्यू पेरी लॉस एंजिलिस स्थित अपने आवास पर मृत पड़े हुए थे। माना जा रहा है कि, मैथ्यू पेरी को हार्ट अटैक आया और उनकी जान चली गई। हालांकि, मैथ्यू पेरी की मौत को लेकर कई और रिपोर्ट्स भी सामने आ रहीं हैं।
टीवी सीरीज FRIENDS में किरदार निभाया
बता दें कि मैथ्यू पेरी हॉलीवुड के कोई आम एक्टर नहीं थे बल्कि उन्होने कई टीवी सीरीज और फिल्मों में अहम किरदार निभाए। जो कि छा गए। खास तौर पर मशहूर टीवी सीरीज FRIENDS में 'चैंडलर बिंग' के तौर पर मैथ्यू पेरी को खूब जाना जाता था। उन्होंने 'फ्रेंड्स' सीरीज के 10 सीजन में अहम रोल अदा किया है। पूरी दुनिया में वह चैंडलर विंग की भूमिका को लेकर छाए रहते थे। लेकिन मैथ्यू पेरी की अचानक उनकी मौत से उनके हर एक चाहने वाले और जानने वाले को गहरा सदमा लगा है।
हॉलीवुड से लेकर तमाम सिनेमा जगत की तमाम हस्तियों ने मैथ्यू की मौत पर शोक व्यक्त किया है। यहां तक कि, कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने भी किया मैथ्यू पेरी की मौत पर दुख जताया है। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैथ्यू पेरी का निधन चौंकाने वाला और दुखद है। हम सभी को हंसाने के लिए धन्यवाद, मैथ्यू। आपकी बहुत याद आएगी।
मैथ्यू पेरी के बारे में?
जानकारी के अनुसार, मैथ्यू पेरी का जन्म 19 अगस्त, 1969 को विलियमस्टाउन, मैसाचुसेट्स में हुआ था। इसके बाद उनका पालन-पोषण ओटावा, कनाडा में हुआ और वहां रहने के दौरान उन्होंने कनाडा के प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो के साथ स्कूल में पढ़ाई की। मैथ्यू पेरी के शुरुआती करियर में एक बड़ा पल तब आया जब उन्होंने 1979 में अपने पिता के पुलिस शो '240-रॉबर्ट' में एक रोल प्ले किया। मैथ्यू पेरी बड़े होने के बाद लॉस एंजिल्स में बस गए।
शुरुआत में मैथ्यू पेरी ने 1987 से 1988 तक 'बॉयज़ विल बी बॉयज़' में चेज़ रसेल बनकर अपने रोल के लिए पहचान हासिल की। उसके बाद कुछ गेस्ट अपीयरेंस दिए। वह 'ग्रोइंग पेन्स' और 'सिडनी' जैसी सीरीज में दिखाई दिए। हालांकि, उन्हें बड़ी सफलता 1994 में मिली जब वह एनबीसी सिटकॉम 'फ्रेंड्स' के कलाकारों में शामिल हुए। बता दें कि अक्सर हर मीम के पेज पर दिखने वाला हॉलीवुड स्टार भी और कोई नहीं बल्कि मैथ्यू ही हैं। मैथ्यू पेरी ने लोगों को खूब हँसाया।