न दशहरा-न दीवाली, थाने में ही त्योहार मनाएंगे पुलिस वाले, 8 अक्तूबर से 8 नवंबर तक की छुट्टियां कैंसिल

न दशहरा-न दीवाली, थाने में ही त्योहार मनाएंगे पुलिस वाले, 8 अक्तूबर से 8 नवंबर तक की छुट्टियां कैंसिल

Policemen's Leave Cancelled for one Month in UP

Policemen's Leave Cancelled for one Month in UP

Policemen's Leave Cancelled for one Month in UP: त्योहारों की सीजन शुरू होते ही यूपी पुलिस और सतर्क हो गई है. किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो और किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए पर्याप्त पुलिस बल हमेशा मौजूद रहे, इसके लिए यूपी पुलिस में अगले एक महीने तक पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द रहेंगी. यह आदेश उत्तर प्रदेश की डीजीपी प्रशांत कुमार ने जारी किया है. 

कब से कब तक छुट्टियां रद्द 

बता दें कि नवरात्रि जारी हैं, और सबसे पहले दुर्गाष्टमी फिर दशहरा और इसके बाद तो त्योहारों की झड़ी लग रही है ऐसे में इन त्योहारों को देखते हुए यूपी में 8 अक्टूबर से 8 नवंबर तक पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. यानी दुर्गा पूजा से लेकर दीपावली और छठ पर्व यूपी में कोई पुलिसकर्मी छुट्टी पर नहीं जा सकेगा. इतना ही नहीं जो पहले से छुट्टियों के लिए आवेदन कर चुके हैं उनकी भी छुट्टी रद्द कर दी जाएंगी. साथ ही जो छुट्टी पर हैं उन्हें वापस ड्यूटी पर बुलाया जाएगा. 

अंबेडकर प्रतिमा तोड़े जाने पर आक्रोश

वहीं लखनऊ में काकोरी थाना क्षेत्र के भलिया गांव अराजक तत्वों ने भीमराव अंडेबकर की प्रतिमा तोड़ दी. जैसे ही खबर फैली मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. लोग मूर्ति को खंडित करने वालों पर कार्रवाई की मांग करने लगे. सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और हालात काबू में किये. हालात पर नजर बनाए रखने के लिए गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है. 

यह भो पढ़ें:

सीएम योगी आदित्यनाथ 'महाकुंभ-2025' का लोगो, वेबसाइट और ऐप करेंगे लॉन्च

उत्तर प्रदेश के 25 जनपदों में नए राजकीय नर्सिंग कॉलेज खोलेगी योगी सरकार

GST अधिकारी के सामने कपड़े उतारे, व्यापारी बोला- नहीं हैं पैसे, भेज दो जेल