Holiday special train will run on Kalka-Shimla track from today
BREAKING
प्रचार के लिए 40 लाख रुपये के खर्चे का अनुमानित बिल दिया था... संदीप दीक्षित ने केजरीवाल पर किया हमला, 2009 के चुनाव प्रचार का सुनाया चौकाने वाला किस्सा! 'कांटे वाले बाबा' चर्चा में; कांटों पर ही लेटते, कांटे ही ओढ़ते, फिर डमरू बजाते, महाकुंभ में अलग ही आकर्षण का केंद्र बने, आप देखिए केंद्र के सरकारी कर्मचारियों लिए बड़ी खुशखबरी; 8वें केंद्रीय वेतन आयोग को मंजूरी दी गई, जानिए केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव ने क्या बताया? हरियाणा BJP अध्यक्ष के खिलाफ रेप का मामला; महिला गवाह के बाद अब अमित बिंदल का बड़ा बयान, अपना नाम आने पर कही ये बात महाकुंभ की खूबसूरती के आगे पेरिस भी फीका! मन को लुभा रहीं ये तस्वीरें, रात की ये अलौकिक छटा बस देखते ही रह जाएंगे आप, देखिए

आज से चलेगी कालका-शिमला ट्रैक पर हॉलीडे स्पेशल ट्रेन

Holiday special train will run on Kalka-Shimla track from today

Holiday special train will run on Kalka-Shimla track from today

शिमला:कालका-शिमला हेरिटेज रेलवे ट्रैक पर रविवार से हॉलीडे स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू होगा। गर्मियों की छुट्टियों में बड़ी संख्या में सैलानी रेल मार्ग से शिमला आ रहे हैं। शिमला आने वाली गाड़ियों में लंबी वेटिंग लिस्ट के कारण सीटों की बुकिंग में सैलानियों को दिक्कतें पेश आ रही हैं। सैलानियों को अतिरिक्त सुविधा देने के लिए उत्तर रेलवे एक अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन चलने जा रहा है।

हॉलीडे स्पेशल ट्रेन पहले मई के पहले सप्ताह में चलाने की योजना थी, लेकिन यात्रियों की भारी मांग के मद्देनजर रेलवे प्रबंधन ने इस गाड़ी को रविवार से चलाने का फैसला लिया है। यह गाड़ी कालका से 1:05 पर रवाना होगी 7:30 बजे पहुंचेगी शिमला। 9:20 बजे शिमला से कालका रवाना होगी, 3:50 बजे कालका पहुंचेगी। मंडल रेल प्रबंधक अंबाला मंदीप सिंह भाटिया ने बताया कि कालका और शिमला के बीच हॉलीडे स्पेशल ट्रेन का संचालन रविवार से शुरू किया जा रहा है। सैलानियों की सुविधा के लिए एक जुलाई तक स्पेशल ट्रेन संचालित की जाएगी।