आज से चलेगी कालका-शिमला ट्रैक पर हॉलीडे स्पेशल ट्रेन
- By Arun --
- Sunday, 23 Apr, 2023
Holiday special train will run on Kalka-Shimla track from today
शिमला:कालका-शिमला हेरिटेज रेलवे ट्रैक पर रविवार से हॉलीडे स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू होगा। गर्मियों की छुट्टियों में बड़ी संख्या में सैलानी रेल मार्ग से शिमला आ रहे हैं। शिमला आने वाली गाड़ियों में लंबी वेटिंग लिस्ट के कारण सीटों की बुकिंग में सैलानियों को दिक्कतें पेश आ रही हैं। सैलानियों को अतिरिक्त सुविधा देने के लिए उत्तर रेलवे एक अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन चलने जा रहा है।
हॉलीडे स्पेशल ट्रेन पहले मई के पहले सप्ताह में चलाने की योजना थी, लेकिन यात्रियों की भारी मांग के मद्देनजर रेलवे प्रबंधन ने इस गाड़ी को रविवार से चलाने का फैसला लिया है। यह गाड़ी कालका से 1:05 पर रवाना होगी 7:30 बजे पहुंचेगी शिमला। 9:20 बजे शिमला से कालका रवाना होगी, 3:50 बजे कालका पहुंचेगी। मंडल रेल प्रबंधक अंबाला मंदीप सिंह भाटिया ने बताया कि कालका और शिमला के बीच हॉलीडे स्पेशल ट्रेन का संचालन रविवार से शुरू किया जा रहा है। सैलानियों की सुविधा के लिए एक जुलाई तक स्पेशल ट्रेन संचालित की जाएगी।