Holiday in schools due to rain

बारिश के चलते स्कूलों में छुट्टी, पढ़ें अब कब खुलेंगे स्कूल

Holiday in schools due to rain

Holiday in schools due to rain

Holiday in schools due to rain- उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश का दौर जारी है। इसी बीच भारी बारिश की संभावना को देखते हुए उधम सिंह नगर के जिलाधिकारी उदय राज सिंह ने कक्षा 1 से 12 तक के स्कूलों में 8 जुलाई शनिवार को छुट्टी घोषित कर दी है। यानी 8 जुलाई को जिले के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।

जिलाधिकारी उधम सिंह नगर के जारी आदेश में कहा गया है कि, मौसम विभाग देहरादून ने 6 जुलाई से 10 जुलाई तक भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है, जिसे ध्यान में रखते हुए आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 30 की उपधारा 2 (वी) के तहत मुख्य शिक्षा अधिकारी को आदेश पारित किया जाता है कि जनपद के समस्त आंगनबाड़ी केंद्र, शासकीय, मान्यता प्राप्त अशासकीय विद्यालय एवं निजी विद्यालय (कक्षा 1 से 12 तक) राजकीय एवं निजी विद्यालयों में भारी वर्षा चेतावनी या लगातार हो रही वर्षा के कारण दिनांक 08 जुलाई 2023 को अवकाश घोषित किया जाता है।

यह सुनिश्चित करेंगे कि वर्षा के कारण किसी प्रकार की जनहानि न होने पाये। आदेश की अवहेलना होने पर या किसी जनहानि होने पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी।

सभी शैक्षणिक व मिनिस्ट्रियल कार्मिक विद्यालय समयानुसार अपने विद्यालय में बने रहेंगे।